सार
WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला अगले महीने खेला जाएगा। इस खिताबी भिड़ंत के बाद कंगारूओं ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। आईए जानते हैं, कि यह मैच कब और कहां होगा।
Australia Squad for WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर होने वाली है। इस खिताबी भिड़ंत के लिए कंगारुओं ने अपने दल का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस कि अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में खेलने के लिए उतर रही है। पिछली बार कमिंस की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को फाइनल में हराकर ट्रॉफी उठाई थी। ऐसे में इस बार भी धाकड़ टीम तैयार है। साल 2023 की तरह ही कुछ खिलाड़ी टीम में चुने गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच यह फाइनल अगले महीने IPL खत्म होने के बाद जून में खेला जाएगा। ऐसे में कई ऐसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं, जिनके इस बड़े मुकाबले के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बचे मैचों में शामिल होने की संभावना कम है। कंगारूओं ने जो टीम तैयार की है, उसमें कई प्लेयर्स आईपीएल में खेल रहे हैं। बीच में लीग को रोक दिया गया था, जिसके चलते कई खिलाड़ी वापस लौट गए थे। इस सूची में पैट कमिंस का नाम भी है, जो SRH के कप्तान थे। हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में उनके लेटने की संभावना कम है।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाई है फाइनल के लिए शानदार टीम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम पर नजर डालें, तो पैट कमिंस कप्तानी करते हुए दिखेंगे। उनके अलावा ट्रेविस हेड, सैम कॉन्सटांस और उस्मान ख्वाजा में से कोई दो ओपन कर सकते हैं। फिर मिडिल ऑर्डर में मानर्स लाबुशेन, मैथ्यू कूहनेमैन, स्टीव स्मिथ, जॉश इंगलिस दिखेंगे। उसके बाद अंत में कैमरून ग्रीन, बीयू वेबस्टर नजर आएंगे। वहीं, गेंदबाजी में बात करें, तो मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड के रूप में प्रॉपर तेज गेंदबाज हैं। जबकि कमिंस और ग्रीन भी तेज गेंदबाजी करेंगे।
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्सटांस, मैथ्यू कूहनेमैन, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, बीयू वेबस्टर, ब्रैंडन डोगेट (ट्रेवलिंग रिजर्व)।
WTC 2025 का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
WTC फाइनल 2025 लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर 11 से 15 जून के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले की भारतीय समयानुसार शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी। दोनों ही टीमों ने लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है, जिसके चलते वो फाइनल में पहुंचे हैं। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को हराया था, तो वहीं दूसरी ओर अफ्रीका ने बड़ी-बड़ी टीमों को पटखनी दी थी। ऐसे में एक रोमांचक फाइनल पूरी तरह से तैयार है।