AUS W vs PAK W: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी ने एक मुश्किल परिस्थिति में आकर लाजवाब शतक लगाया है। उनकी पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रनों का लक्ष्य दिया है। 

Aus vs Pak, Womens ODI World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का नौवां मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में एक समय ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से संघर्ष कर रही थी, जब पाकिस्तान के सभी गेंदबाज उन्हें क्रीज पर टिकने नहीं दे रहे थे। लेकिन, उसके बाद बेथ मूनी ने अपने बल्ले से जादू चलाया और मुश्किल परिस्थिति में अपनी टीम के लिए शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 109 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके मारे। उनकी इस पारी के चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 200 के पार हो गया।

बेथ मूनी ने अकेले पाकिस्तान टीम की निकाली हवा

कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 76 रन पर 7 आउट हो चुकी थी। टीम के सभी प्रमुख बल्लेबाज पेवेलियन लौट चुके थे। लेकिन, बेथ मूनी ने अपने कंधों पर टीम की जिम्मेदारी ली और किम गर्थ के साथ मिलकर नौवें विकेट पहले 38 रन जोड़े और उसके बाद ए किंग के साथ रनों की लाजवाब साझेदारी की। उनकी इस शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवरों में 221 के स्कोर तक पहुंचाया। मूनी ने शुरुआत में हावी होती पाकिस्तान की गेंदबाजी को बाद में पूरी तरह से पस्त कर दिया।

और पढ़ें- India vs Pakistan Women 2025: तीन ऑन-फील्ड ड्रामे जिसने बढ़ा दिया रोमांच

10वें नंबर के बल्लेबाज किंग ने पाकिस्तान को जमकर पीटा

10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आई एलाना किंग ने भी बल्ले से पाकिस्तानी गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी। पहले उन्होंने बेथ मूनी के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की और उसके बाद अपने बल्ले से भी कमाल करते हुए एक अर्धशतक लगा दिया। किंग ने अपने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 और 3 छक्के लगाए। किंग ने मूनी के साथ मिलकर 102 रनों की शतकीय साझेदारी की।

नाशरा संधू की अच्छी गेंदबाजी पर फिर गया पानी

नसर संधू ने पाकिस्तान के लिए अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम की है। शुरुआत में संधू ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को पूरी तरह से पस्त कर दिया था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी और पलटवार करते हुए पूरी पाकिस्तान की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया। रमीम शमीम और फातिमा सना को भी 2-2 सफलता मिली।

और पढ़ें- ICC Women’s World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी पाकिस्तान वूमेन टीम, क्या बचा पाएगी अपनी लाज?