सार

चैंपियंस ट्रॉफी में आज रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगे। दोनों टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जीत हासिल करना चाहेंगी। पिछले मैचों में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।

AUS vs SA Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीम की नजरें जीत पर होंगी। पिछले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को करारी हार दी थी। वहीं, साउथ अफ्रीका ने भी अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराया था। दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबले जीतकर आ रही हैं। ऐसे में यह मुकाबले काफी रोमांचक देखने को मिल सकता है। दोनों टीमों के पास अच्छे बल्लेबाज से लेकर गेंदबाजी और फिल्डिंग भी है। आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानते हैं।

कैसा रहता है रावलपिंडी क्रिकेट मैदान के पिच का मिजाज?

रावलपिंडी क्रिकेट मैदान पर बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मदद होती है। पिछले 10 वनडे मैचों पर एक नजर डालें, तो यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 40 प्रतिशत मुकाबला जीतती है, तो वहीं चेज करते हुए 60 प्रतिशत टीमों ने मैच अपने नाम किए हैं। इस ग्राउंड में पहले बैटिंग का औसत स्कोर 241 है, जबकि दूसरे में 238 बनता है। तेज गेंदबाजों को 97 विकेट मिले हैं, तो स्पिन ने 42 विकेट चटकाए हैं। पेसर के लिए यह पिच थोड़ी मददगार मानी जाती है। दोनों टीम के पास अच्छे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं। ऐसे में बल्ले और गेंद का अच्छी लड़ाई देखने को मिल सकती है।

BAN vs NZ: बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड, भारत की जगह भी पक्की, पाकिस्तान टूर्नामेंट से हुआ बाहर

ऑस्ट्रेलिया के सामने साउथ अफ्रीका का पलड़ा है भारी

साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पिछले 10 वनडे मुकाबले पर एक नजर डालें, तो साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। स्टीम ने साथ मुकाबला अपने नाम किए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को तीन में जीत मिली है। आखरी बार दोनों की भिड़ंत साल 2023 वनडे विश्व कप में हुई थी, जिसमें आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से जीत मिली थी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका इस समय नंबर एक पर है, तो वहीं दूसरे पर कंगारू हैं।

साउथ अफ्रीका टीम की संभावित प्लेइंग 11:

टोनी डी जॉर्जी, रयान रिकल्टन, तेंबा बावूमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, रबाडा, लुंगी नगीडी, वियान मल्डर।

ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग 11:

मैथ्यू शॉट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), लाबूशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन डवारशुइस, नेथन एलिस, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन।

Champions Trophy 2025: सेमी-फाइनल में पहुंचा भारत, शर्मनाक तरीके से पाकिस्तान बाहर