सार

AUS vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। रावलपिंडी में भारी बारिश के चलते टॉस भी संभव नहीं हो पाया।

 

AUS vs SA Match Washout: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती थी। लेकिन, रावलपिंडी में यह बड़ा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है। मंगलवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में टॉस भी नहीं संभव हो पाया। दिन की शुरुआत से ही लगातार बारिश हो रही थी और यह लगातार जारी रहा। जिसके चलते इस मैच को रद्द करना पड़ गया। अब ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक के साथ ही आगे जाना होगा। दोनों ही टीम में काफी मजबूत नजर आ रही थी, जिसके चलते लोगों को इसमें रोमांचक होने की उम्मीद लग रहा था। पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 352 रन चेज करके हराया था।

दोनों टीमों के लिए अब अगला मुकाबला करो या मरो जैसा

बारिश के कारण रद्द हुए इस मुकाबले के बाद अब ग्रुप बी का प्वाइंट्स टेबल काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग हो गया है। दोनों टीमों को एक-एक बांटे गए हैं। जिसके बाद साउथ अफ्रीका 2 मैचों में 1 जीत के साथ 3 प्वाइंट्स पर है और टीम का नेट रनरेट +2.140 है। ऐसे में यह टीम टेबल टॉप पर है। जबकि, ऑस्ट्रेलिया 2 मैच में 1 जीत के साथ 3 अंक पर हैं और नेट रनरेट +0.475 है। अब दोनों टीमों के पास एक-एक मुकाबले बचे हुए हैं। ऐसे में कोई एक ही 5 अंक तक पहुंच सकता है। यानी दोनों का अगला मैच करो या मरो वाला बन गया है।

AUS vs SA: आज ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका में होगी कांटे की टक्कर, पढ़ें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11

मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड को मिला सबसे बड़ा फायदा

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला रद्द हुआ, तो इसका सबसे बड़ा फायदा इंग्लैंड को मिला है। पहले मैच में कंगारुओं के हाथों हारने वाली इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर है। उनके मुकाबले अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ है। ऐसे में यदि दोनों को हरा देती है, तो इंग्लैंड की जगह सेमीफाइनल में बन जाएगी। वहीं, अफगानिस्तान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब होता है, तो वह 4 अंकों के साथ क्वालीफाई कर लेगा। अब इस ग्रुप में काफी रोमांच बढ़ गया है।

भारत के हाथों हार के बाद बौखलाई पाकिस्तानी मीडिया, जादू-टोने का लगाया आरोप, 22 पंडितों ने फूंके मंत्र; VIDEO में देखें सच्चाई