सार

AUS vs ENG Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला लाहौर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में 352 रनों का पीछा करते हुए जोश इंगलिश ने धमाकेदार शतक लगाया है।

 

Josh English smashed century against England in Lahore: ICC चैंपियंस ट्रॉफी का चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। लाहौर में 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंगलिस ने 78 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ा है। उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते टीम मैच मजबूत स्थिति में नजर आई है। शुरूआत से ही वह लय में नजर आ रहे थे और उन्होंने कमाल की पारी खेली। इंगलिस उस समय क्रीज पर आए जब टीम के 3 विकेट 122 रन पर गिर चुके थे। लेकिन उन्होंने अपनी स्ट्रेंथ को बैक किया और समझबुझ भरी इनिंग खेली। एलेक्स कैरी के साथ मिलकर उन्होंने 116 गेंदों पर 146 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई।

मुश्किल परिस्थिति में आकर जोश ने खेली विस्फोटक पारी

जोश इंगलिस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 86 गेंदों पर 120 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले। बल्लेबाजी में उनका स्ट्राइक रेट भी 139.53 का रहा। उनकी दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया। पहले उन्होंने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 146 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। फिर उसके बाद ग्लेन मैक्सवेल के साथ भी उन्होंने 36 गेंदों पर तेज 74 रन जोड़े और मुकाबले को टीम की झोली में डाल दिया।

AUS vs ENG: बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के किया नाक में दम, तोड़ डाला 2 दशक पुराना रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर

जोश इंगलिस ने अपने करियर का पहला शतक जड़ा है। 5 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने ऐसा कारनामा किया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो यह किसी भी टीम द्वारा ICC चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 356 रन इस टूर्नामेंट में बनाए। आज ही इंग्लैंड ने 351 रन बनाकर इतिहास रचा था, लेकिन कुछ घंटे बाद ही कंगारुओं ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

AUS vs ENG: जोस इंगलिस ने इंग्लैंड को किया निस्तानाबूत, ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से ऐतिहासिक जीत