सार
AUS vs ENG Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर में मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम में पहली बार आमने-सामने होने वाली हैं। आईए पिच रिपोर्ट, आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानते हैं।
AUS vs ENG Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मुकाबला आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा। ग्रुप बी का यह दूसरा मैच होने वाला है। दोनों टीम में पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतर रही है। ऑस्ट्रेलिया खेमे में काफी बड़े खिलाड़ी इस इवेंट का हिस्सा नहीं हैं। जिनमें पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोयनिस जैसे बड़े नाम शाम हैं। ऐसे में इंग्लैंड के सामने टीम की अग्निपरीक्षा होने वाली है। कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभाल रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर है। दोनों टीमों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। इसी बीच आईए हेड टू हेड आंकड़े, पिच रिपोर्ट और संभावित 11 के बारे में जानते हैं।
पिछले 10 मैचों इंग्लैंड के ऊपर ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए पिछले 10 मुकाबले को देखें, तो कंगारुओं ने 8 मैच अपने नाम किए हैं। जबकि केवल 2 में इंग्लैंड को जीत नसीब हुई है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 29 सितंबर को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने DLS से जीता था। लेकिन, उस समय टीम में कुछ बड़े खिलाड़ी थे, जो फिलहाल नहीं हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा।
IND vs BAN CT 2025: भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा, शुभमन गिल ने शतक से लगाया विजयी तिलक
गद्दाफी स्टेडियम में हुए पिछले 5 मुकाबलों पर एक नजर
गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले रहता हैं। यहां काफी सारे रन देखने को मिलते हैं। यहां पिछले 4 मैचों में डस्टी पिच पर मुकाबले खेले गए हैं, जिसके चलते बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। पिछले 5 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 60 प्रतिशत जीत मिली है। जबकि रनों का पीछा करने वाली टीम 40 प्रतिशत मुकाबले जीती है। फर्स्ट बैटिंग यहां का औसत 290 रहा है, जबकि दूसरे में 258 तक आया है। लाहौर में तेज गेंदबाजों को 69 प्रतिशत विकेट मिली है। वहीं, स्पिन को 51 प्रतिशत सफलता मिली है।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, जैक फ्रेजर मैकग्रक, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबूशेन, एलेक्स कैरी, एडम जैम्पा, स्पेंसर जॉनसन, नेथन एलिस, आरोन हार्डी
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11:
जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, बेन डकेट, टॉम बैंटम, जो रूट, हैरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टन, आदिल राशिद, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, जेमी ओवरटर्न