सार
AUS vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच लाहौर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बेन डकेट ने कमाल की पारी खेलते हुए शतक लगाया। यह उनके करियर का तीसरा शतक है। शुरूआत से ही उन्होंने अच्छी और समझदारी वाली पारी खेली।
Ben Duckett samshed 165 against Australia in Lahore: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आज चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर में खेला जा रहा। इस मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट ने 101 गेंदों में शानदार शतक जड़ा है। उन्होंने अपने करियर की तीसरी सेंचुरी लगाई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। डकेट ने जो रूट के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की। शुरूआत से ही बेन अच्छी लय में नजर आ रहे थे और संभलकर बल्लेबाजी की। सिर्फ बाउंड्री ही नहीं, बल्कि सिंगल और डबल से भी उन्होंने अपनी पारी को बनाया और कमाल कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों को बेन डकेट ने कूटा
बेन डकेट की पारी पर एक नजर डालें, तो शुरुआत से ही उन्होंने अपनी स्ट्रेंथ पर बल्लेबाजी की और जल्दबाजी नहीं दिखाई। उन्होंने 143 गेंदों पर 165 रनों की कमाल की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 3 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट भी 115.38 की रही। बेन ने जो रूट के साथ मिलकर 155 गेंदों पर 158 रनों की विस्फोटक साझेदारी भी की। जिसके चलते टीम का स्कोर भी 351 रन हो गया। उनके पास डबल सेंचुरी लगाने का पूरा मौका था, लेकिन रन गति को बढ़ाने के चक्कर में वह लाबूशेन के शिकार बन गए।
बेन डकेट ने बनाया चैम्पियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेन डकेट ने कमाल की पारी खेलते हुए रिकॉर्ड भी बनाया। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी वह बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड नाथन एस्टल के नाम था, जिन्होंने 2004 में USA के खिलाफ 145 नाबाद बनाए थे। उनके अलावा साउथ अफ्रीका के एंडी फ्लावर ने भारत के खिलाफ 2002 में 145 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दो भारतीय बल्लेबाज का नाम भी शामिल है।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- बेन डकेट 165- (ऑस्ट्रेलिया, 2025)
- नेथन एस्टल 145- (यूएसए, 2004)
- एंडी फ्लावर 145- (भारत, 2002)
- सौरव गांगुली 141- (साउथ अफ्रीका, 2002)
- सचिन तेंदुलकर 141- (ऑस्ट्रेलिया, 1998)
लाहौर में अचानक गूंजने लगा भारत का राष्ट्रगान, आखिर क्यों हुआ ऐसा? एक क्लिक में पढ़ें