सार

AUS vs ENG Champions Trophy 2025 live: चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया। 352 रनों का पीछा करते हुए कंगारू बल्लेबाजों ने इतिहास रचा। जोश इंगलिस के शतक ने मैच का रुख पलट दिया।

AUS vs ENG Champions Trophy 2025 live: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। 352 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए कंगारू बल्लेबाजों ने ओवर में विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी में जोश इंगलिस ने तूफानी शतक लगाते हुए इंग्लैंड की मुंह से जीत छीन लिया। पहले उन्होंने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर 146 रनों की विस्फोटक साझेदारी की, उसके बाद ग्लेन के साथ मिलकर मैच ही खत्म कर दिया। यह चैम्पियंस ट्रॉफी में पहला सबसे बड़ा रन चेज हुआ है। साथ ही, इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम भी ऑस्ट्रेलिया बन चुकी है।

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने खड़ा किया विशाल स्कोर

लाहौर में खेले गए ग्रुप बी के इस दूसरे मैच के स्कोर पर एक नजर डालें, तो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 50 ओवर में 351 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। बल्लेबाजी में बेन डकेट ने 165 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा जो रूट ने 68, जोस बटलर 23, जोफ्रा आर्चर 21, जेमी स्मिथ 15, लियम लिविंगस्टन 14, फिलिप साल्ट 10, ब्रैंडन कार्स 8, हैरी ब्रुक 3 और आदिल राशिद ने 1 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी लाइनअप पर एक नजर

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी पर एक नजर डालें, तो उनकी तरफ से सबसे ज्यादा बेन डवारशुइस ने 10 ओवर में 66 रन देकर 3 विकेट लिए। उसके अलावा एडम जैम्पा और लाबूशेन को 2-2 विकेट मिला। जबकि ग्लेन मैक्सवेल को भी 1 विकेट मिला।

इंग्लैंड के खिलाफ जोश इंगलिश ने जड़ा तूफानी शतक, लाहौर में इंग्लिश गेंदबाजों को जमकर कूटा

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास

जवाब 352 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर यह मैच अपने नाम कर लिया। जोश इंगलिस ने 86 गेंदों पर 120 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 6 छक्के निकले। उनके अलावा एलेक्स कैरी ने 69, मैथ्यू शॉट 63, लाबुशेन 47, ग्लेन मैक्सवेल 32, ट्रेविस हेड 6 और स्टीव स्मिथ ने 5 रन बनाए। इनकी पारी के दम ऑस्ट्रेलिया ने चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया।

इंग्लैंड की गेंदबाजी लाइनअप पर एक नजर

इंग्लिश टीम की गेंदबाजी की बात करें, तो किसी के अंदर धार नहीं दिखा। मार्क वुड 1, जोफ्रा आर्चर 1, ब्रैंडन कार्स 1, आदिल राशिद 1 और लियम लिविंगस्टन ने 1 विकेट लिए।

AUS vs ENG: बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के किया नाक में दम, तोड़ डाला 2 दशक पुराना रिकॉर्ड