Rashid Khan dropped Travis Head catch: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। सेमीफाइनल में जीतने के लिए दोनों टीमों को जीतना बेहद जरूरी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानी बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 273 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं ने तेज शुरुआत की और मैथ्यू शॉट और ट्रेविस हेड ने चौके-छक्के लगाने शुरू किए। लेकिन, बड़ी घटना तब घटी, जब चौथे ओवर में राशिद खान ने हेड को बड़ा जीवनदान दे दिया। उस समय वो केवल 6 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रह थे।

राशिद खान ने चौथे ओवर में छोड़ा ट्रेविस हेड का बहुत बड़ा कैच

दरअसल, चौथे ओवर में फजलहक फारूकी गेंदबाजी करने के लिए आए। उनके सामने क्रीज पर ट्रेविस हेड मौजूद थे। उन्होंने हेड को पहली बॉल गुड लेंथ पर डाली। हेड ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद सीधे मिडऑन की ओर चली गई। उस दिशा में क्षेत्ररक्षण कर रहे राशिद खान के हाथों में सीधे गेंद गई, लेकिन वो फिसल गई। कैच को आसान बनाने के प्रयास में उन्होंने इस घातक बल्लेबाज को बड़ा जीवनदान दे दिया। कैच छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

AFG vs AUS: सेमीफाइनल की लड़ाई में ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान की टक्कर, पढ़ें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित 11

जीवनदान मिलने के बाद ट्रेविस हेड ने अफगानी गेंदबाजों को कूटा

ट्रेविस हेड को जीवनदान मिलने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लय पकड़कर अफगानी गेंदबाजों की कुटाई करनी शुरू कर दी। उन्होंने फजलहक फारूकी को उनके अगले ओवर में 3 चौके मारे। इतना ही नहीं, हेड ने लगातार चौके और छक्कों की बारिश करनी शुरू कर दी। बारिश के चलते खेल को रोक दिया गया है। खबर लिखे जाने तक हेड का अर्धशतक पूरा हो चुका है और वह फिलहाल 40 गेंदों पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके बल्ले से अभी तक 9 चौके और 1 छक्के निकले हैं।

ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर सकते हैं ये 3 अफगानी खिलाड़ी, 1 विश्व का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज