सार
AUS vs AFG: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। भारी बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया और टीम को 1-1 पॉइंट्स दिए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गया है।
AUS vs AFG match abandoned due to rain in Lahore: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आज खेला जा रहा ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि अफगानिस्तान की उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट्स दे दिया गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानी बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 273 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की और 12.5 ओवर में 1 विकेट पर स्कोर 109 रन हो चुका था। स्टीव स्मिथ 19 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि ट्रेविस हेड 59 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन, इसी बीच बारिश आ गई मैच को रोक दिया गया।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले पर एक नजर
लाहौर में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें, तो अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफगानी बल्लेबाज 50 ओवर में 273 रन ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा 85 रन सेडिकुल्लाह अटल ने बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले। इसके अलावा अजमतुल्लाह उमरजई ने भी 67 रनों की लाजवाब पारी खेली। वहीं, इब्राहिम जादरान 22, हशमतुल्लाह शहीदी 20 और रहमत शाह ने 12 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में बेन डावरशुइश ने 3 विकेट झटके, जबकि स्पेंसर जॉनसन और एडम जैम्पा को 2-2 विकेट मिला। नेथन एलिस और ग्लेन मैक्सवेल ने भी 1-1 विकेट झटके।
सेमीफाइनल की रेस में अभी भी बरकरार है अफगानिस्तान
ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया के पॉइंट्स टेबल में 4 प्वाइंट्स हो चुके हैं और टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं, अफगानिस्तान की उम्मीदें भी जिंदा हैं। अंक शेयर होने के बाद टीम के 3 प्वाइंट्स हो चुके हैं। अब पूरा मामला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले मुकाबले पर फंसा है। यदि साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड बड़े अंतर से हरा देता है, तो अफगानी टीम के लिए चांस बढ़ जाएगी। जबकि अफ्रीका इस मैच को अपने नाम करता है, तो वह सीधे सेमीफाइनल में जाएगी, क्योंकि उनके 3 अंक हैं और नेट रनरेट भी बेहतर है।
ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम कर सकते हैं ये 3 अफगानी खिलाड़ी, 1 विश्व का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज