सार

AUS vs AFG: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है। सेमीफाइनल में जाने के लिए दोनों को जितना जरूरी है। आईए उन 3 अफगानी खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए सिरदर्द बन सकते हैं।

 

AUS vs AFG ICC Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है। यह मुकाबला गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में खेला जाएगा। दोनों में से जो भी टीम आज जीतेगी, वो सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। ऐसे में दोनों के लिए करो या मरो वाला मैच है। अफगान टीम ने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को रौंदकर बड़ा उलटफेर कर दिया था। उनके खिलाड़ियों ने मैदान पर जी-जान लगा दी थी। अब ये प्लेयर्स कंगारुओं के लिए भी परेशानी का सबब बन सकते हैं। आईए हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताते हैं, जो ऑस्ट्रेलिया को नाक में दम करने की ताकत रखते हैं।

1. अजमतुल्लाह उमरजई

यदि आपने अफगानिस्तान और इंग्लैंड का मैच देखा होगा, तो अजमतुल्लाह उमरजई का नाम जरूर आपके जहन में होगा। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 41 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 1 चौके और 3 छक्के मारे थे। वहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने 9.5 ओवर में 58 रन देकर 5 विकेट झटके थे, जिसमें फिल सॉल्ट, जो रूट, जोस बटलर जैसे बड़े बल्लेबाज का नाम था। अब ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए भी उमरजई परेशानी का कारण बन सकते हैं। उनके पास नई और पुरानी गेंद से स्विंग कराने की क्षमता है। इनका यदि ऑलराउंड प्रदर्शन फिर हुआ, तो कंगारुओं की नैया डूब जाएगी।

2. इब्राहिम जादरान

इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए एक और बल्लेबाज सिरदर्द बने थे, जिनका नाम इब्राहिम जादरान है। ओपनिंग करते हुए उन्होंने 146 गेंदों पर 177 रन बनाए थे, जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे। जादरान ने प्रॉपर वनडे वाली पारी खेलकर दिखाया था। उनके पास परिस्थिति के हिसाब से खेलने की काबिलियत है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए यह परेशानी का सबब बन सकते हैं। लाहौर की पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद भी मिलती है, जो इनके लिए सही साबित हो सकता है। यदि इस बल्लेबाज का बल्ला एक बार फिर चला, तो कंगारुओं की हेकड़ी निकल जाएगी।

Champions Trophy 2025: एक जीत भी न मिली, पाकिस्तान ग्रुप 'ए' में सबसे नीचे–केवल 1 अंक के साथ हुआ अंत

3. राशिद खान

अफगानिस्तान टीम में सबसे ज्यादा विकेटटेकर गेंदबाज कोई है, तो उसका नाम राशिद खान है। इस खिलाड़ी के पास ऐसी काबिलियत है, जो अकेले मैच का रुख मोड़ सकता है। भले ही लाहौर में स्पिन गेंदबाजी को ज्यादा मदद न मिले, लेकिन राशिद की टैलेंट सपाट विकेट पर भी भारी पड़ जाती है। इंग्लैंड के खिलाफ राशिद खान को 1 विकेट मिला था। उनके पास मिडिल ओवर में रनों पर अंकुश लगाने की काबिलियत है। यही वजह है कि वह अभी आईसीसी बॉलर वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। उनकी गूगली के आगे कंगारू बल्लेबाजों की नैया डूब सकती है। इनके पास गेंदबाजी के अलावा मैच फिनिश करने की क्षमता भी है और कई बार ऐसा करके भी दिखाया है।

AFG vs AUS: सेमीफाइनल की लड़ाई में ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान की टक्कर, पढ़ें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित 11