Asia Cup Cricket: 17 सालों के बाद यह पहला मौका होगा, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम इंडिया के स्क्वॉड में नहीं हैं। उनके नहीं रहने से भारतीय टीम में अनुभव की कमी साफ नजर आ रही है। वहीं, विराट के न होने से पाकिस्तान के हौसले बुलंद होंगे। 

Asia Cup 2025: साल 2012 के बाद पहली बार टीम इंडिया एशिया कप टूर्नामेंट में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना खेलने उतरेगी। हालांकि, 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट 20-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है और विराट-रोहित इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है, जिसमें 15 खिलाडियों को जगह दी गई है। टीम में अनुभव की कमी साफ तौर पर देखी जा सकती है। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को छोड़ दें, तो टीम में कई ऐसे नए चेहरे हैं, जो काफी कम टी20i क्रिकेट खेले हैं। ऐसे में विराट और रोहित के न होने से 3 बड़े नुकसान हो सकते हैं। आइए उसपर नजर डालते हैं।

बड़े टूर्नामेंट में एक अनुभवी लीडर की कमी

एशिया कप टूर्नामेंट कोई छोटी-मोटी श्रृंखला नहीं है। यहां पर भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमें आएंगी। ऊपर से बड़े इवेंट का प्रेशर होगा। इस स्थिति में एक बड़े लीडर का होना जरूरी हो जाता है, जो टीम को एकसाथ लेकर चले और हौसला अफजाई करे। हालांकि, बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास काबिलियत की कमी नहीं है। लेकिन, कप्तान के रूप में वो पहला एशिया कप खेल रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में अपना पुराना अनुभव शेयर करते थे। ऐसे में उनके न होने से टीम थोड़ी अनुभव की कमी महसूस कर सकती है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में क्यों इग्नोर किए गए टीम इंडिया के ये 4 बड़े खिलाड़ी? वजह जानकर हो जाएंगे शॉक्ड

मुश्किल परिस्थिति में एंकर की भूमिका

विराट कोहली ने एशिया कप में टीम इंडिया के लिए कई बार मुश्किल परिस्थिति में अच्छी पारियां खेली हैं और टीम को मैच जितवाए हैं। इसके पीछे की वजह विराट का बल्लेबाजी में धैर्य और विपक्षी टीमों में खौफ। किंग धीमी गति से रन बनाना शुरू करते थे और सामने खड़े बल्लेबाजों के साथ साझेदारी करके एक एंकरिंग का कार्य करते थे। वो जब तक एक छोर से क्रीज को संभाले रखते थे, तब तक दूसरे छोर वाले वाले बल्लेबाज गेंदबाजों की क्लास लगाते थे। यही वजह रही है, कि कई बार विराट अंत तक मैच को ले जाकर भारत को जीत दिलाई है। ऐसे में उनके इस बार नहीं होने से मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में एक एंकर बल्लेबाज की कमी जरूर खेलेगी।

पाकिस्तान के सामने विराट का खौफ

किंग विराट कोहली का खौफ क्या होता है, यह बात कोई पाकिस्तान की टीम से पूछे। कोहली का जब-जब पाकिस्तान के खिलाफ सामना हुआ था, तब-तब उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं, जब विराट पहली बार साल 2012 में एशिया कप खेलने उतरे थे, तब पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली थी। यह उनके ODI करियर का सबसे बेस्ट व्यतिगत स्कोर भी है। उसके बाद साल 2016 एशिया कप में 49, साल 2022 एशिया कप में 60-35 और साल 2023 एशिया कप में 122* रन बनाए थे। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि उन्होंने पाकिस्तान का क्या हाल किया है। ऐसे ही इस बार उनके न होने से पाक के गेंदबाज थोड़ी राहत की सांस जरूर लेंगे। वहीं, टीम इंडिया के लिए थोड़ा कठिन हो सकता है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप से पहले ओवर कॉन्फिडेंस में दिखें पाक के हरीस रऊफ, भारत के खिलाफ उगला जहर