Ind vs Pak: क्या करती है पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ की पत्नी मुजना मसूद?
Haris Rauf Wife Mujna Masood: भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में रविवार 28 सितंबर को आमने-सामने होंगे। पाकिस्तान की मजबूती उसके बॉलर हैं। जानते हैं पाक के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की खूबसूरत बीवी मुजना मसूद मलिक के बारे में।

पाकिस्तानी क्रिकेटर हारिस रऊफ की शादी मुजना मसूद मलिक से हुई है। मुजना का जन्म 20 अक्टूबर, 1997 को रावलपिंडी में हुआ था। पेशे से मुजना फैशन मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं।
मुजना मसूद और हारिस रऊफ की लव स्टोरी कॉलेज से शुरू हुई। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ी और फिर इन्होंने निकाह का फैसला किया।
23 दिसंबर, 2022 को मुजना मसूद और हारिस रऊफ ने इस्लामाबाद में निकाह कर लिया। बाद में कपल ने जुलाई 2023 में अपनी शादी की ग्रैंड पार्टी दी।
मुजना ने इस्लामाबाद यूनिवर्सिटी से मास मीडिया कम्युनिकेशन में ग्रैजुएट किया है। इसके बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स किया है।
मुजना मसूद ने बहुत कम उम्र में ही अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। अभी उनकी उम्र महज 28 साल है।
मुजना मसूद पाकिस्तान के कई बड़े ब्रांडों के लिए विज्ञापन कर चुकी हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। टिकटॉक पर भी उनके वीडियो खूब वायरल होते हैं।
बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एक मैच में अपनी टीम की हार के बाद हारिस रऊफ खूब झल्लाए थे। इस पर उनकी पत्नी मुजना ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए हारिस का सपोर्ट किया था।