Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू करेंगे टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी
5 Indian Players Debut vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रविवार, 14 सितंबर को है। भारतीय टीम में इस बार कई युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसमें वो कौन से 5 खिलाड़ी है जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे, आइए नजर डालते हैं।

भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025
14 सितंबर, रविवार भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होगा। हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच 2012-13 से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों केवल आईसीसी और एसीसी इवेंट्स में आमने-सामने होते हैं। इस वजह से कई भारतीय युवा खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ आज तक कोई भी मैच नहीं खेल पाए हैं।
अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2024 में ही भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया। उन्होंने आज तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मैच नहीं खेला है। हालांकि, अभिषेक शर्मा अब तक 18 टी20 इंटरनेशनल में 565 रन अपने नाम कर चुके हैं।
और पढे़ं- एशिया कप में टीम इंडिया के लिए कौन होगा अभिषेक शर्मा का ओपनिंग पार्टनर? ये 4 बल्लेबाज रेस में आगे
संजू सैमसन
संजू सैमसन भारतीय टीम के एक धुआंधार बल्लेबाज और विकेटकीपर है। हालांकि, संजू सैमसन को भी आज तक पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन वो पाकिस्तानी स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों पर प्रहार कर सकते हैं। अब तक उन्होंने 43 टी20 इंटरनेशनल में 861 रन अपने नाम किए हैं।
जितेश शर्मा
भारतीय युवा खिलाड़ी जितेश शर्मा को एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिला, तो वो पहली बार पाकिस्तान टीम से भिड़ेंगे। उन्होंने भारत के लिए अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल में 100 रन बनाए हैं।
तिलक वर्मा
तिलक वर्मा ने भी पाकिस्तान के खिलाफ आज तक कोई भी मैच नहीं खेला। उन्होंने भारतीय टीम के लिए साल 2023 में डेब्यू किया और 26 टी20 इंटरनेशनल में अब तक अपने नाम 749 रन किए। पाकिस्तान के खिलाफ अगर उन्हें मौका भी तो वो धुआंधार बल्लेबाजी कर सकते हैं।
रिंकू सिंह
पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में अगर रिंकू सिंह को मौका मिलता है, तो वो भी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे। उन्होंने भी 2023 में भारत के लिए डेब्यू किया और अब तक 33 टी20 इंटरनेशनल में 546 रन अपने नाम किए हैं।
ये भी पढे़ं- Asia Cup 2025: कप्तानी में कौन भारी- सूर्यकुमार यादव या सलमान आगा?
शुभनन गिल और कुलदीप ने भी नहीं खेला टी20 इंटरनेशनल
भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल और दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव भी ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल आज तक नहीं खेला है। हालांकि, वो पाकिस्तान के खिलाफ ODI मैच जरूर खेल चुके हैं।