ICC action against Pakistan: भारत के खिलाड़ियों द्वारा हाथ नहीं मिलाने से नाराज पाकिस्तान ने बुधवार को UAE के साथ मैच नहीं खेलने की धमकी दी। बाद में एक घंटे की देर से मैच खेला। ICC नियमों का उल्लंघन करने के चलते पाकिस्तान पर जुर्माना लगाने जा रहा है।
Asia Cup: पाकिस्तान ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले खूब ड्रामा किया। पहले बॉयकॉट की धमकी दी फिर एक घंटा देर से खिलाड़ियों को स्टेडियम भेजा। अब खबर है कि ICC इन गुनाहों के चलते पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर विचार कर रहा है। बता दें कि भारत के खिलाड़ियों द्वारा हाथ नहीं मिलाए जाने से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
आईसीसी ने पीसीबी को भेजा पत्र, कहा- कई बार नियमों का किया उल्लंघन
आईसीसी का मानना है कि पाकिस्तान ने कई टूर्नामेंट नियमों का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया था। इसके विरोध में पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ मैच नहीं खेलने की बात कही। आईसीसी ने बुधवार को हुए मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को एक ईमेल भेजा है। इसमें "कदाचार" और खिलाड़ियों एवं मैच अधिकारियों के क्षेत्र (पीएमओए) प्रोटोकॉल के "कई उल्लंघनों" का हवाला दिया गया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी को पत्र लिखकर कहा है कि बोर्ड मैच के दिन बार-बार पीएमओए उल्लंघन का दोषी है। पीसीबी को यह ईमेल प्राप्त हो गया है।
बता दें कि कई चेतावनियों के बावजूद, पाकिस्तान ने मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को टॉस से पहले पाइक्रॉफ्ट, अपने मुख्य कोच माइक हेसन और कप्तान सलमान अली आगा के बीच हुई बैठक को फिल्माने की अनुमति देकर नियमों का उल्लंघन किया। आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया था कि मीडिया प्रबंधकों को ऐसी बैठकों में भाग लेने से रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें- SL vs AFG: 5 गेंदे 5 छक्के... मोहम्मद नबी ने श्रीलंका की लगाई लंका, निर्णायक मुकाबले में बल्ले से मचाई सनसनी
खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों के क्षेत्र का उल्लंघन
आईसीसी ने पीसीबी के साथ सहमति व्यक्त की कि 15 सितंबर को टॉस से संबंधित मामले (हाथ मिलाने का विवाद) को सुलझाने में मदद के लिए, एंडी पाइक्रॉफ्ट बुधवार के मैच के टॉस से पहले टीम के कप्तान और मैनेजर से मिलेंगे। इसका उद्देश्य टॉस के समय पैदा होने वाली किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण गलतफहमी या गलत संचार को दूर करना था। पीसीबी अपने मीडिया मैनेजर को बैठक में लेकर आया और जोर देकर कहा कि वह बातचीत के दौरान मौजूद रहें।"
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: सुपर-4 में पाकिस्तान के चिथड़े उड़ा सकते हैं ये 4 भारतीय शेर, 1 पहले मैच में दे चुका है चोट