13 बार एशिया कप में भिड़ चुकी है भारत-पाकिस्तान की टीम, जानें किस टीम का रहा दबदबा
स्पोर्ट्स डेस्क: 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज हो चुका है। 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इससे पहले हम आपको बताते हैं कि एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीम कितने बार आमने-सामने आ चुकी है और किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा है
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, तो इसका एक्साइटमेंट लेवल अलग ही होता है। क्रिकेट फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बार भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को आमने-सामने होगी।
एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों का दबदबा रहा है, लेकिन कौन सी टीम आगे रही यह जानने के लिए क्रिकेट फैंस भी एक्साइटेड है, तो हम आपको बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीम कुल 13 बार आमने-सामने हो चुकी है, जिसमें सात बार भारत को जीत मिली है तो वहीं पाकिस्तान 5 मैच जीता है।
वहीं वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में भारत और पाकिस्तान ने कुल 132 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने 55 मैच जीते है, तो वहीं पाकिस्तान ने 73 मैच अपने नाम किए और चार मैच बेनतीजा रहे।
एशिया कप में अब तक भारत और पाकिस्तान ने 12 सीजन खेले हैं, जिसमें भारत का पलड़ा सबसे ज्यादा भारी है। उसने सबसे ज्यादा छह बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है, जबकि पाकिस्तान दो बार एशिया कप सीरीज जीता है।
भारत ने 1984, 1988, 1990, 1995, 2010 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था, तो वहीं पाकिस्तान साल 2000 और 2008 में एशिया कप सीरीज जीत चुका है।
अब दोनों टीमें 14वीं बार 2 सितंबर 2023, शनिवार को आमने-सामने होगी। यह मैच श्रीलंका के कैंडी शहर में खेला जाएगा। जिसमें भारत की कप्तानी रोहित शर्मा और पाकिस्तान की कप्तानी बाबर आजम कर रहे हैं।