Aiden Markram Century: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मारक्रम ने शानदार शतक लगाया। उनकी इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में काफी पीछे छोड़ दिया है। आईए जानते हैं कि फाइनल में किन बल्लेबाजों ने सेंचुरी जड़ी है।
SA vs AUS WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में तीन दिन का खेल खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीका जीत के करीब पहुंच गई है। उसके पीछे का सबसे बड़ा कारण एडम मारक्रम का धमाकेदार शतक है। मारक्रम ने चैलेंजिंग विकेट पर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने कला का अद्भुत परिचय दिया है। इस खिलाड़ी से पहले WTC फाइनल में शतक लगाने का कारनामा केवल 2 बल्लेबाजों ने किया है। हालांकि, टीम इंडिया से एक भी नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है।
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शतक लगाने वाले की लिस्ट में एडम मारक्रम अब तीसरे नंबर पर आ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में रन चेज करने उतरी अफ्रीका ने धाकड़ शुरुआत कर दी। रायन रिकल्टन जल्दी पवेलियन लौट गए थे। उसके बाद एडम मारक्रम ने पारी को संभाला और वियान मल्डर के साथ पहले अच्छी साझेदारी की। उसके बाद उन्होंने तेंबा बावुमा के साथ पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 156 गेंदों पर ही शतक पूरा कर लिया। फिलहाल वो 102* रन बनाकर खेल रहे हैं।
27 साल बाद इतिहास रचने के करीब साउथ अफ्रीका
इस पारी में एडम मारक्रम के बल्ले से 11 चौके आए हैं। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा के साथ तीसरे विकेट के लिए कमाल की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह मैच में बाहर कर दिया है। तीसरे दिन का खेल जब खत्म हुआ, तो अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट में नुकसान पर 213 रन है। टीम इतिहास रचने के कगार पर आकर खड़ी हो गई। यदि कोई ऑस्ट्रेलिया के लिए चमत्कार नहीं होता है, तो 27 सालों के लंबे इंतजार के बाद साउथ अफ्रीकी टीम आईसीसी खिताब अपने नाम कर लेगी।
एडम मारक्रम से पहले इन 2 बल्लेबाजों ने लगाया है शतक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शतक लगाने वाले एडम मारक्रम तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह कारनामा स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने किया है, ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं। साल 2023 WTC फाइनल में दोनों बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाया था और खिताब जीता था। स्मिथ के बल्ले से 121 रनों की पारी निकली थी, जबकि हेड ने 163 रन बना दिए थे। हेड ने अपनी पारी में 25 चौके और 1 छक्के मारे। दोनों ने कमाल करके दिखाया था, जिसके चलते भारतीय टीम लगातार दूसरी बार खिताब जीतने में असफल हुई।