सार
AFG vs SA Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मुकाबला कराची में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं। आईए पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और संभावित 11 के बारे में जानते हैं।
AFG vs SA Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का तीसरा मुकाबला आज साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच कराची में खेला जाएगा। ग्रुप बी का यह पहला मुकाबला होने वाला है। ऐसे में दोनों टीम में जीत के साथ टूर्नामेंट में आगाज करना चाहेगी। अफगानिस्तान की टीम कुछ सालों में लाजवाब प्रदर्शन करती हुई दिखी है। साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया था। ऐसे में इस टीम के सामने अफगानिस्तान कड़ी चुनौती बनकर सामने आ सकती है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने भी कुछ सालों में अच्छा खेल दिखाया है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांच मैच होने की उम्मीद है।
दोनों टीमों के बीच कुछ ऐसा है पांच मैचों का रिकॉर्ड्स
एकदिवसीय इंटरनेशनल मुकाबले में दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर एक नजर डालें, तो अब तक दोनों के बीच पांच वनडे मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें तीन साउथ अफ्रीका ने जीता है, तो वहीं दो अफगानिस्तान के नाम रहा है। सितंबर 2024 में दोनों टीमों के बीच आखिरी बार वनडे मुकाबला खेला गया था जिसमें साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी। इस स्थिति में दोनों टीमों के बीच बहुत बड़ा मैच होने वाला है।
कराची के मैदान पर किसका पलड़ा है ज्यादा भारी?
कराची स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालें, तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार होता है। इस मैदान पर बड़ी पारी देखने को मिलती है। लेकिन, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इसका ठीक उल्टा देखने को मिला। यहां पर बल्लेबाजी कम जबकि गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिला। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 247 रन रहा है। यहां का हाइएस्ट स्कोर 348 है, जो टीम इंडिया ने साल 2008 में बनाया था। दोनों टीमों के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी मजबूत है। ऐसे में बड़े रन यहां देखने को मिल सकते हैं।
IND vs BAN CT 2025: भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से रौंदा, शुभमन गिल ने शतक से लगाया विजयी तिलक
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11:
रहमानूल्लाह गुरबाज, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, सेदीकुल्ला अटल, अजमतूल्ला उमरजई, गुलबदीन नाईब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नूर अहमद, नाग्याल खारोती
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11:
रयान रिकल्टन, तेंबा बावूमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेन्सन, केशव महाराज, रबाडा, वियान मोल्डर, तबरेज शम्सी