सार
बॉलीवुड की दुनिया में अपने एक्टिंग से राज करने वाले गोविंदा का एक क्रिकेटर दामाद भी है। क्या आप उसके बारे में जानते हैं? यदि नहीं, तो आईए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी देते हैं।
Sports Desk: गोविंदा बॉलीवुड के फेमस एक्टर माने जाते हैं, जिन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की हैं। उनके कॉमेडी फिल्मों को लोग देखना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। फिल्मी करियर में उन्होंने लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेरा है। वह केवल एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपने शानदार डांस से भी फैंस को दीवाना बना लेते थे। गोविंदा पर्सनल लाइफ में भी काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं। उनका छोटा परिवार है, जिसमें उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। इसके अलावा उनका एक क्रिकेटर दामाद भी है। जिसके बारे में शायद ही कोई जनता होगा। चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से गोविंदा के क्रिकेटर दामाद के बारे में बताते हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले खिलाड़ी के बारे में। वह कोई और नहीं, बल्कि बाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा हैं। नीतीश रिश्ते में एक्टर गोविंदा के दामाद लगते हैं। उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके खूब नाम कमाया है। केकेआर के लिए उन्होंने कप्तानी भी की है। कोलकाता के लिए लंबे समय से खेलने वाले नीतीश को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया, जो एक हैरान करने वाला निर्णय था। KKR से निकल जाने के बाद उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 4.2 करोड़ रुपए में खरीदा।
गोविंदा के दामाद कैसे हुए नीतीश राणा?
नीतीश राणा गोविंदा के रिश्ते में दामाद लगते हैं। इसका खुलासा एक्टर के भांजे कृष्णा अभिषेक ने सोनी टेलीविजन की मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान किया था। कृष्णा एक कॉमेडियन हैं। उन्होंने बताया था, कि क्रिकेटर नीतीश की वाइफ सांची मारवाह रिलेशन में उनकी चचेरी सिस्टर लगती हैं। इस तरह राणा कॉमेडियन कृष्णा के जीजा लगे। वहीं, गोविंदा उनके ससुर हुए।
भारत ने पहले T20i में इंग्लैंड का निकाला कचूमर, 13 ओवर में जीत लिया मैच
कुछ ऐसा रहा है नीतीश राणा का करियर
राणा ने 2016 IPL सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 107 आईपीएल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 236 रन निकले हैं। वहीं, गेंदबाजी में 10 विकेट भी ले चुके हैं। नीतीश को भारत के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने का भी मौका मिला है। हालांकि, उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। केवल 2 वनडे और 1 T20 इंटरनेशनल खेलने ही खेला है।
यह भी पढ़ें: समुद्र की लहरों में फंसी सारा तेंदुलकर, सोशल मीडिया पर लगी आग; देखें तस्वीरें