Abhishek Sharma Diwali Photo: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले अपने घर वालों के साथ दिवाली सेलिब्रेट करते हैं, उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Abhishek Sharma Viral Pictures: भारतीय क्रिकेट टीम के मोस्ट एलिजिबल बैचलर और युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा इंटरनेट पर छाए हुए हैं। एशिया कप में तहलका मचाने के बाद अब सोशल मीडिया पर उनकी दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसमें कुर्ता पजामा पहन अभिषेक शर्मा बेहद ही स्टाइलिश लग रहे हैं। तो अगर आपने अभिषेक शर्मा की अब तक दिवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें नहीं देखी, तो आइए देखते हैं उनकी लेटेस्ट फोटो...

अभिषेक शर्मा के दिवाली सेलिब्रेशन की पिक्चर

अभिषेक शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ दिवाली सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने क्रीम कलर का मिरर वर्क किया हुआ कुर्ता पहना है। इसके साथ स्ट्रेट कट पैंट और स्टॉल डालकर अपने लुक को पूरा किया। अभिषेक इन तस्वीरों में बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं। वो अपनी बहन-जीजाजी और अपने मम्मी पापा के साथ इन फोटोज में काफी खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और 12 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

View post on Instagram

और पढ़ें- ICC ने अभिषेक शर्मा को माना दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज, 20 दिनों के भीतर दिया बड़ा अवॉर्ड

अभिषेक शर्मा अब भारत के लिए कब खेलेंगे? एशिया कप में बल्ले से मचाया था तांडव

ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्द भरेंगे उड़ान

बता दें कि अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा है। वो जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे। इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रही है। पहले मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर और आखिरी मैच 25 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 29 नवंबर से टी20 सीरीज शुरू होगी। इससे पहले अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 314 रन इस सीरीज में अपने नाम किए थे। अब जल्द ही अभिषेक शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसी ही धुआंधार सीरीज खेलना चाहेंगे। अभिषेक शर्मा ने अब तक भारत के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल खेल हैं, जिसमें उनके नाम 849 रन है। इसके अलावा आईपीएल में उनके नाम 1816 रन हैं।