सार

Ab De villiers Birthday: साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आज 41 साल के हो चुके हैं। क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड सपना नाम किए हैं। इसी बीच आई हम आपको उनके 5 ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं। 

 

AB Devilliers 41th Birthday: विश्व क्रिकेट में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खिलाड़ी ने कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां जाकर विस्फोटक पारी न खेली हो। जब डिविलियर्स क्रीज पर जम जाते थे, तब सामने वाले गेंदबाजों की हवा निकल जाती थी। विस्फोटक बल्लेबाजी का जब जब जिक्र किया जाएगा, उसमें डिविलियर्स का नाम जरूर आएगा। उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। जिसका तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक सपने की तरह होगा।

एबी डिविलियर्स के बर्थडे के मौके पर आज हम आपको उनके ऐसे 5 रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जिसे तोड़ने में किसी भी बल्लेबाज के पसीने छूट जाएंगे। चाहे वह अर्धशतक बनाने की हो, शतक लगाने की या फिर 150 सभी में इस खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है। आईए उन 5 बड़े रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

1. सबसे तेज वनडे हाफ सेंचुरी

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स विलियर्स के नाम ही दर्ज है। साल 2015 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ पारीक खेली थी और 16 गेंद पर ही अर्धशतक जमा दिया था। इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। जयसूर्या ने 17 गेंदों पर शतक लगाया था।

IPL 2025 में RCB के लिए खेलने उतरेंगे एबी डिविलियर्स? इस टीम के बने कप्तान

2. ODI क्रिकेट में सबसे तेज शतक

एकदिवसीय इंटरनेशनल मुकाबले में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स के नाम ही है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही साल 2015 वनडे मुकाबले में 31 गेंदों पर धमाकेदार शतक जड़ दिया था। इस रिकॉर्ड को तोड़ने में किसी भी बल्लेबाज के पसीने छूट जाएंगे।

3. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 150

एबी डिविलियर्स के नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्होंने 2015 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 गेंद में यह कारनामा कर दिया था। उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 8 छक्के लगाए थे। इस आंकड़े तक पहुंचाना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक सपना से कम नहीं है।

IPL 2025 का शेड्यूल जारी: KKR और RCB के बीच पहला मुकाबला, फाइनल 25 मई को ईडन गार्डन्स में