RCB vs PBKS Final: IPL 2025 का खिताब आरसीबी ने अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात दे दिया। विराट कोहली ने इस जीत के बाद 5 बड़े रिकॉर्ड्स बना दिए हैं।
Virat Kohli 5 big records after RCB win: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल के बाद आखिरकार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही पूरे आरसीबी समाज का सपना पूरा हो चुका है। विराट कोहली ने इस मुकाबले में भी अपनी पूरी ताकत लगा दी। उन्होंने 43 रनों की अहम पारी खेली। साल 2008 यानि पहले सीजन से ही विराट इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं और अब उनका अधूरा सपना साकार हो गया है।
विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कई बड़े योगदान दिए हैं। 3 बार उन्हें आईपीएल फाइनल खेलने को मिला, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। अब जाकर यह खत्म हुआ है। इस मुकाबले को बेंगलुरु के जीतने के बाद विराट ने 5 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।
RCB के साथ विराट कोहली ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड्स
1. IPL की पहली ट्रॉफी लगी हाथ
IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली ने पहली बार यह करनामा करके दिखाया है। उन्होंने टीम को कई बार प्लेऑफ में पहुंचाया है, लेकिन अब फाइनल में जाकर यह इतिहास रच दिया।
2. सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज
फाइनल में विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो अब आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 771 चौके जड़े हैं।
3. पहली IPL ट्रॉफी के लिए 17 साल का इंतजार
विराट कोहली ने पहली आईपीएल ट्रॉफी के लिए 17 साल तक इंतजार किया। अब 18वें सीजन में उनका यह सपना पूरा हो चुका है। साल 2008 से ही वो RCB के लिए खेल रहे थे, लेकिन आज तक ट्रॉफी को छू नहीं पाए।
4. विराट कोहली के लिए पहला आईपीएल खिताब
भले ही यह आईपीएल ट्रॉफी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम गई है। लेकिन, विराट कोहली ने भी पहली बार यह खिताब अपने नाम किया है। 18 इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन तक उन्होंने इसका इंतजार किया है।
5. सबसे ज्यादा प्लेऑफ में प्रदर्शन
विराट कोहली वैसे तो सभी मैचों में बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन करते हैं। लेकिन, प्लेऑफ में उनका बल्ला और भी गरजता है। आरसीबी ने 11 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है।