रिपोर्ट्स की मानें तो विजयलक्ष्मी ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर कहा- ये मेरा आखिरी वीडियो है। मैं पिछले चार महीनों से सीमान और उसके लोगों के चलते बहुत ज्यादा तनाव में हूं। मैंने बहुत कोशिश की कि मैं अपने परिवार के लिए जिंदा रहने की कोशिश करूं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। मुझे हरिनादर ने मीडिया में बहुत ज्यादा ह्यूमिलिएट किया है। मैंने ब्लडप्रेशर की गोलियां खा ली हैं। कुछ समय में मेरा ब्लड प्रेशर एकदम कम हो जाएगा और मेरी मौत हो जाएगी। 

मुंबई/हैदराबाद. साउथ इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आत्महत्या का प्रयास करने से पहले विजयलक्ष्मी ने फेसबुक पर वीडियो शेयर कर कहा था कि कुछ देर में मेरी मौत हो जाएगी। इससे पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाले थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें काफी परेशान किया जा रहा है, जिसके चलते वे बहुत टेंशन में हैं। उन्होंने आत्महत्या के लिए ब्लडप्रेशर की कई गोलियां एक साथ खा लीं थी, जिससे उनका बीपी लगातार लो होता गया। हालांकि, समय रहते उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया।


सोशल मीडिया पर हो रहा शोषण
रिपोर्ट्स की मानें तो विजयलक्ष्मी ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर कर कहा- ये मेरा आखिरी वीडियो है। मैं पिछले चार महीनों से सीमान और उसके लोगों के चलते बहुत ज्यादा तनाव में हूं। मैंने बहुत कोशिश की कि मैं अपने परिवार के लिए जिंदा रहने की कोशिश करूं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। मुझे हरिनादर ने मीडिया में बहुत ज्यादा ह्यूमिलिएट किया है। मैंने ब्लडप्रेशर की गोलियां खा ली हैं। कुछ समय में मेरा ब्लड प्रेशर एकदम कम हो जाएगा और मेरी मौत हो जाएगी। 

Actress Vijayalakshmi admitted to a hospital after attempting ...
फैन्स से अपील
विजयलक्ष्मी ने वीडियो में आगे कहा- मेरा वीडियो देख रहे फैन्स को मैं बताना चाहती हूं कि मैं केवल कर्नाटक में पैदा हुई इसके कारण सीमन ने मुझे बहुत टॉर्चर किया। एक महिला के तौर पर मैंने सबकुछ करने की कोशिश की लेकिन अब मैं प्रेशर को हैंडल नहीं कर पा रही हूं। मैं पिल्लई कम्युनिटी की हूं, जिससे एलटीटीई के लीडर प्रभाकरण थे। आज सीमन जो भी है वह केवल प्रभाकरण के कारण है लेकिन अब वह सोशल मीडिया पर लगातार मुझे परेशान कर रहे हैं।