प्रियंका चोपड़ा की बहन और 'सेक्शन 370' जैसी फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा को साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फैन्स ने भद्दे कमेंट्स किए हैं। जब इससे भी जी नहीं भरा तो कुछ लोगों ने उन्हें धमकियां भी दीं। 

मुंबई। प्रियंका चोपड़ा की बहन और 'सेक्शन 370' जैसी फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा को साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फैन्स ने भद्दे कमेंट्स किए हैं। जब इससे भी जी नहीं भरा तो कुछ लोगों ने उन्हें धमकियां भी दीं। दरअसल, मीरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सवाल-जवाब सेशन रखा था। इस दौरान जूनियर एनटीआर के बारे में पूछे जाने पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो उन्हें नहीं जानती। इसके बाद तो एक्टर के फैन्स मीरा चोपड़ा पर भड़क उठे। पहले एक्ट्रेस को भद्दे कमेंट्स किए और बाद में धमकी भी दे डाली। लगातार मिल रही धमकियों से तंग आकर एक्ट्रेस ने राष्ट्रीय महिला आयोग और साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है।

Scroll to load tweet…

मीरा चोपड़ा ने अपने खिलाफ किए गए कुछ आपत्तिजनक ट्वीट्स शेयर करते हुए जूनियर एनटीआर को भी टैग किया है। इसके साथ ही मीरा ने एक्टर से भी इस बात का जवाब मांगा है। मीरा ने लिखा, अगर मैं आपसे ज्यादा महेश बाबू को पसंद करती हूं तो क्या आपके फैंस मेरे लिए इस तरह के आपत्तिजनक और गंदे शब्द कहेंगे। क्या आप इस तरह की फैन फॉलोविंग से ही खुदको सक्सेसफुल समझते हैं। मुझे उम्मीद है आप इस ट्वीट को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करेंगे।

Scroll to load tweet…

 

मामला सामने आते ही मीरा चोपड़ा के फैंस उनके सपोर्ट में आ गए हैं। ट्विटर पर #WeSupportMeeraChopra ट्रेंड कर रहा है। मीरा चोपड़ा की शिकायत पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी उन्हें यह कहते हुए जवाब भेजा है कि उनके मामले को आगे बढ़ा दिया गया है। वैसे, इस पूरे मामले में अब तक जूनियर एनटीआर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं मीरा की बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी अभी कुछ नहीं कहा है। 

Scroll to load tweet…

बता दें कि मीरा चोपड़ा ने 2005 में तमिल फिल्म अनबे अरुयिरे से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने कई तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। मीरा ने हिंदी में गैंग ऑफ घोस्ट, 1920 लंदन और सेक्शन 375 जैसी फिल्मों में काम किया है।