मलयालम एक्टर (malayalam actor ) प्रबेश चकलाकल (prabeesh chakkalakkal) की एक शूटिंग के दौरान ही मौत हो गई है। मौत के वक्त प्रबेश केरल के कोच्चि में एक शूटिंग कर रहे थे। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो 44 साल प्रबेश एक यू-ट्यूब चैनल कोच्चिन कॉलेज के लिए वीडियो शूट कर रहे थे। इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। 

मुंबई. साउथ फिल्म (south films) इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मलयालम एक्टर (malayalam actor ) प्रबेश चकलाकल (prabeesh chakkalakkal) की एक शूटिंग के दौरान ही मौत हो गई है। मौत के वक्त प्रबेश केरल के कोच्चि में एक शूटिंग कर रहे थे। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो 44 साल प्रबेश एक यू-ट्यूब चैनल कोच्चिन कॉलेज के लिए वीडियो शूट कर रहे थे। इसी दौरान उनकी हालत बिगड़ी और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। 


अवेयरनेस प्रोग्राम की शूटिंग
खबरों की मानें तो वे एक अवेयरनेस प्रोग्राम के लिए शूटिंग कर रहे थे, जो केरल के वेस्ट मैनेजमेंट प्रोग्राम के ऊपर आधारित थी। इस वीडियो के जरिए लोगों को वेस्ट को मैनेजमेंट करने के गुर सीखाए जाने वाले थे। इस वीडियो में प्रबेश एक विदेशी नागरिक के किरदार में नजर आने वाले थे, जो क्षेत्र की खूबसूरती के बीच कचरे की जगहों पर लोगों का ध्यान खींचता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टेली सीरीज की शूटिंग पूरी होने के बाद एक्टर ने पूरी टीम के साथ मस्ती की और कुछ फोटोज भी क्लिक करवाई थी, जिसके बाद अचानक उनकी हालत खराब होने लगी।

Actor and dubbing artiste Prabeesh Chakkalakkal collapses and dies on set |  The News Minute
पानी पीने के बाद गिर गए
मिली जानकारी के अनुसार प्रबेश ने ये बात अपने वीडियोग्राफर को बताई और एक ग्लास पानी मांगा। पानी पीते ही तुरंत गिर गए। उनको वहां मौजूद बाकी लोगों ने तुरंत भागकर अस्पताल में भर्ती कराने की कोशिश की। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। उनके परिवार में पिता जोसेफ, पत्नी जैनी और एक बेटी तान्या हैं।