फिल्म में धनुष और मंजू वारियर पहली बार एक साथ नजर आए हैं। फिल्म के संगीतकार जीवी प्रकाश कुमार है। लगभग 37 साल पहले प्रकाशित लेखक पूमनि के नॉवेल वेक्काई (गर्मी) पर आधारित यह फिल्म 80 के दशक के घटनाक्रम में घूमती है।

मुंबई. रजनीकांत का दामाद और साउथ फिल्मों का सुपरस्टार धनुष इन दिनों सुर्खियों में है। वजह ये है कि उनकी फिल्म असुरन ने सिनेमाघरों में 100 दिन पूरे कर लिए हैं। फिल्म के 100 दिन पूरे होने की जानकारी प्रोड्यूसर कलैपुलि एस थानु ने ट्विटर पर शेयर की। उन्होंने ट्वीट के जरिए दर्शकों का धन्यवाद दिया और इमोशनल मैसेज लिखा। उन्होंने लिखा- थैंक्स फिल्म के लिए और ये सुभचिंतकों और फैन्स के बिना पूरा नहीं हो सकता था। 


धनुष और मंजू पहली बार एक साथ
इस फिल्म में धनुष और मंजू वारियर पहली बार एक साथ नजर आए हैं। फिल्म के संगीतकार जीवी प्रकाश कुमार है। लगभग 37 साल पहले प्रकाशित लेखक पूमनि के नॉवेल वेक्काई (गर्मी) पर आधारित यह फिल्म 80 के दशक के घटनाक्रम में घूमती है। इसमें धानुष के अपने बड़े होते हुए पुत्र के प्रति प्रेम और सामंजस्य के संघर्ष के साथ ही गांव में अपने से ऊंची जाति वाले नेता से जमीन का टुकड़ा बचाने की लड़ाई को दिखाया गया है।


कुछ ऐसी है कहानी
फिल्म की कहानी शिवसामी (धनुष), उसके बेटे मुरुगन (टीजे अरुणाचलम) और चिदंबरम (केन करुनास), पत्नी पच्चैअम्मा (मंजू वारियर) और उनकी छोटी बेटी के इर्द गिर्द घूमती है। चिदंबरम की अपने पिता को जानने की यात्रा में उसे पता चलता है कि वो जिस तरह के साधारण व्यक्ति दिखते हैं वैसे नहीं है। उनका भी एक अतीत है, जिसकी परछाई से वो अपने बच्चों को बचाना चाहता है इसलिए साधारण  जीवनशैली को अपनाए हुए है। फिल्म में बिना किसी जाति विशेष का नाम लिए जातिवाद की कहानी भी जोड़ दी गई है। फिल्म में प्रकाशराज, अम्मू अबिरामी, आदुकलम नरेन लीड रोल में है। 

Scroll to load tweet…


धनुष का वर्कफ्रंट
बता दें कि धनुष की अपकमिंग फिल्म पटास , सुरूली और करनन है। पटास 15 जनवरी को रिलीज होगी। वहीं, अन्य फिल्मों की शूटिंग जारी है।