फिल्म अर्जुन रेड्डी के एक्टर राहुल रामकृष्णा के एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए सभी को चौंका दिया है। राहुल ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट्स में खुलासा किया है कि उनके साथ बचपन में रेप हुआ था। 

मुंबई. फिल्म अर्जुन रेड्डी में विजय देवरकोंडा के दोस्त का किरदार निभाने वाले एक्टर राहुल रामकृष्णा के एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए सभी को चौंका दिया है। राहुल ने एक के बाद एक कई सारे ट्वीट्स में खुलासा किया है कि उनके साथ बचपन में रेप हुआ था। राहुल के इस बयान के बाद हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है।


एक्टर ने लिखा
राहुल ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- 'बचपन में मेरा रेप हुआ था। मुझे नहीं पता कि इस बारे में मैं और क्या कह सकता हूं सिवाय इसके कि इसके बाद में खुद को जानना चाहता हूं। मुझे लगता है कि जिंदगी में काफी खालीपन होता है। मैं इस घटना को अपनी जिंदगी का एक ब्लैक होल मानता हूं। और न ही इसे ज्यादा तवज्जो देना चाहता हूं।' राहुल ने आगे लिखा- यह दर्दनाक है लेकिन यह आपको पीड़ित नहीं बनाता। आप एक दाग के साथ एक योद्धा बन जाते हैं। मैं अपने ऊपर थोपे गए क्राइम के साथ जी रहा हूं। इसमें कभी मुझे न्याय नहीं मिलेगा। 

Scroll to load tweet…


सेलेब्स ने किया रिएक्ट
राहुल के इस ट्वीट के बाद सेलिब्रिटीज के रिएक्शन आने शुरू हो गए। प्रियदर्शी ने लिखा- अगर मैं कोशिश भी करूं तो भी मैं कभी उस दर्द को नहीं समझ पाऊंगा। मैं भी कुछ नहीं कर सकता। लेकिन सिर्फ कहना चाहता हूं, मजबूत रहो। आप एक फाइटर हैं। उन्होंने सपोर्ट मिलने पर सभी का थैंक्स कहा और ये भी कहा कि अपने बच्चों का गाइड करें और उनका खास ध्यान रखे। 


इन फिल्मों में किया काम
बता दें राहुल ने 'अला वैकुंटपुरम लो', 'ची ला साओ', 'भारत अने नेनू', 'शीशमहल', 'गीता गोविंदम' और 'मिठाई' जैसी फिल्मों में काम किया है। विजय देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी से राहुल को काफी पहचान मिली। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही।