एंटरटेनमेंट डेस्क.तेलुगू सुपरस्टार अदिवि सेष (Adivi Sesh) की मच अवेटेड मूवी 'मेजर' (Major) सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस मूवी को लेकर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स सामने आ रहा है। ये फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Major Sandeep Unnikrishnan) पर बनी है। मेजर उन्नीकृष्णन 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में शहीद हो गए थे। उनकी बहादुरी पर बनी फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। इस मूवी को शहीद उन्नीकृष्ण के माता-पिता भी देखें। बेटे की बलिदान की कहानी को देखकर उनके आंसू रुक नहीं रहे थे।
मेजर उन्नीकृष्णन का किरदार अदिवि सेष ने निभाया है। इस किरदार में वो डूबे नजर आए। फिल्म देखने के बाद शहीद के पिता ने कहा कि 'मेजर' एक बहुत अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है और मैं पूरी टीम को तहे दिल से बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि हमने जो देखा और सहा है, यह मूवी मे अच्छी तरह उतारा गया है। इसने हमारी सभी बुरी यादों को भुला दिया है।
एक्टर ने शेयर की तस्वीरें
वहीं, अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता की 2 तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में शहीद की माता अदिवि सेष को गले लगाती नजर आ रही है। इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो मूवी देखकर इमोशनल हो गई। वहीं, एक्टर शहीद के पिता का हाथ थामकर नीचे बैठे हुए हैं। अभिनेता ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,' 'पहली बार मैंने बेंगलुरू में हमारे #MajorTheFilm के बारे में अंकल की भावनाओं को सुना। उनकी भावनाएं हमारे जुनून का कारण हैं।'
बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है मूवी
शशि किरण टिक्का (Sashi Kiran Tikka) के निर्देशन में बनी फिल्म साउथ में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लोगों को शहीद के जीवन के बारे में जानने का मौका मिल रहा है। मूवी के कलेक्शन की बात करें तोफिल्म ने हिंदी बैलट में करीब 3 से 4 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। जबकि ट्रेड एक्सपर्टों के अनुसार फिल्म मेजर ने दक्षिण भारत में लगभग 15 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू लिया है।
और पढ़ें: