सार
Baba Bageshwar Tips: बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथाओं के दौरान लाइफ मैनेजमेंट के टिप्स भी बताते हैं। इन बातों को जीवन में उतार लेने से हम कईं सारी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। ये टिप्स बच्चों के लिए भी है।
Baba Bageshwar Pt. Dhirendra Krishna Shastri Tips: बाबा बागेश्वर के नाम से फेमस पं. धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है, जिसमें वे कथा के दौरान लोगों को अपने बच्चों में संस्कार डालने के लिए टिप्स बता रहे हैं। बाबा बागेश्वर ने ऐसी ही 11 बातों के बारे में बताया कि ये यदि की जाएं तो आपकी संतान निश्चित रूप से संस्कारी होगी और उसका भविष्य भी उज्जवल होगा। जानें बाबा बागेश्वर की ये 11 टिप्स…
दिमाग में बैठा लें प्रेमानंद महाराज की 5 बातें, लाइफ होगी टेंशन फ्री
1. बाबा बागेश्वर के अनुसार, ‘माता-पिता को अपने बच्चों को ब्रहमचारी बनने के लिए प्रेरित करना चाहिए। वो बने या न बने, ये दूसरी बात है।’
2. माता-पिता को सप्ताह में एक दिन अपने बच्चों को किसी मंदिर में जरूर लेकर जाना चाहिए।
3. माता-पिता रोज शाम नियम से कम से कम 5 मिनिट रामचरित मानस का पाठ अपने बच्चों से करवाएं।
4. बच्चों को प्रणाम करने की आदत डालें। मात-पिता को भगवान और गुरु को प्रणाम करने को कहें।
5. सप्ताह में एक दिन बच्चों को अपने भगवान और महापुरुषों से जुड़ी कहानियां सुनाओ।
6. जब भी कोई त्योहार आए तो बच्चों से प्रार्थना करवाओ। प्रार्थना नही आती तो हनुमान चालीसा का पाठ करवाओ।
7. अपने बच्चों को सप्ताह में एक दिन एक घंटे के लिए धर्म की शिक्षा देना शुरू करो।
8. बच्चों को बोल-चाल में जय सिया राम, राधे-राधे जैसे शब्दों का प्रयोग करना सीखाओ।
9. बच्चों को परिवार की एकता के बारे में बताएं क्योंकि जब कोई साथ नहीं देता तो परिवार ही साध देता है।
10. बच्चों को अपने पूर्वजों के बारें में उन्हें बताए क्योंकि यदि आपके बच्चे रोजी-रोटी के लिए किसी दूसरी जगह चले जाएं तो भी उन्हें अपने पितरों का नाम याद हो।
11. जब भी मौका मिले अपने बच्चों को सत्संग सुनाने जरूर ले जाएं।
ये भी पढ़ें-
किन 6 बातों पर भूलकर भी न करें घमंड, वरना…क्या बोले प्रेमानंद महाराज?
28 या 29 जनवरी, कब है मौनी अमावस्या 2025?