सार

Chaitra Navratri 2025 Kab Se Shuru Hogi: सनातन धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व है। चैत्र नवरात्रि से ही हिंदू नववर्ष की शुरूआत भी होती है। इस बार चैत्र नवरात्रि मार्च 2025 में शुरू होगी।

 

Chaitra Navratri 2025: धर्म ग्रंथों में 4 नवरात्रि के बारे में बताया गया है। इनमें से 2 गुप्त और 2 प्रकट नवरात्रि होती है। साल की पहली प्रकट नवरात्रि चैत्र मास में मनाई जाती है। इसी दिन से हिंदू नववर्ष भी शुरू होता है। चैत्र नवरात्रि की बड़ी नवरात्रि और वासंती नवरात्रि भी कहते हैं। चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों में रोज देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। ऐगो जानिए इस बार कब से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, ये कितने दिनों की रहेगी?

कब से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि 2025?

पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च, शनिवार की शाम 04:27 से शुरू होगी, जो 30 मार्च, रविवार की दोपहर 12:49 तक रहेगी। चूंकि चैत्र मास की प्रतिपदा का सूर्योदय 30 मार्च को होगा, इसलिए इसी दिन से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होगी और कलश स्थापना भी की जाएगी।

9 नहीं 8 दिनों की रहेगी चैत्र नवरात्रि 2025

इस बार चैत्र नवरात्रि 9 दिनों की न होकर 8 दिनों की रहेगी। ऐसा चैत्र नवरात्रि में पंचमी तिथि के क्षय होने से होगा। चैत्र नवरात्रि का पर्व 30 मार्च, रविवार से शुरू होकर 6 अप्रैल, रविवार तक मनाया जाएगा यानी 8 दिनों तक। ज्योतिषियों की मानें तो नवरात्रि के दिनों का कम होना शुभ नहीं माना जाता।

किस वाहन पर सवार होकर आएंगी देवी?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी की मानें तो जिस वार से नवरात्रि शुरू होती है, उसी के अनुसार, देवी का वाहन तय होता है। इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरूआत रविवार से होगी, जिसके चलते देवी का वाहन हाथी होगा। देवी का वाहन हाथी बहुत ही शुभ फल देने वाला माना गया है। ऐसा होने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।