Raksha Bandhan significance: रक्षाबंधन पर कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें ध्यान में रखना बेहद ही जरूरी होता है। पंडित आचार्य गोकुलेश शास्त्री ने हमें बताया है उन चीजों के बारे में जिन्हें बहनों को भूलकर भी रक्षाबंधन के दिन नहीं करनी चाहिए।

Raksha Bandhan Date: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार का एक खूबसूरत प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र बांधती हैं, साथ ही उनकी लंबी उम्र की कामना भी करती हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों को हमेशा खुश रखने और उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 9 अगस्त के दिन पड़ रहा है, ऐसे में कई भाई-बहनों ने अभी से ही रक्षाबंधन की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, हिंदू धर्म में हर त्योहार के अपने कुछ नियम होते हैं, जिनका पालन करना बेहद जरूरी होता है। कुछ ऐसी ही खास बातें और जरूर नियम हमें राजस्थान अलवर के रहने वाले पंडित आचार्य गोकुलेश शास्त्री ने बताएं हैं, जिन्हें राखी बांधने से पहले हर बहन को जरूर ध्यान रखना चाहिए।

  •  बहनों को इस बात का ध्यान रखना है कि वे राहुकाल या फिर भद्राकाल में भाइयों को भूलकर भी रखी न बांधें। ऐसा करना उनके लिए शुभ नहीं हो सकता है। भाई-बहन के रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। साथ ही भाई को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • जब भी अपने भाई के लिए राखी (Rakhi for Brother) खरीदें तो इस बात का ध्यान रखें कि राखी किसी भी जगह से टूटी या फिर खराब न हो, क्योंकि ऐसा करना भी अशुभ होता है।
  • बहनें अपने भाई को दक्षिण दिक्षा में मुंह करके राखी न बांधे। राखी बांधने के लिए पूर्व और उत्तर की दिशा काफी शुभ मानी गई है।
  • तिलक लगाने के बाद भाई के माथे पर अखंड़ित अक्षत न लगाएं। सबूत अक्षत का ही आप राखी बांधने के दौरान उपयोग करें। ऐसा करने से आपके भाई की आयु बढ़ती है।
  • रक्षाबंधन के दिन बहनों को अपने भाई से रूमाल और तौलिया नहीं लेना चाहिए। इन दोनों चीजों का संबंध विदाई से जुड़ा होता है। 
  • राखी वाले दिन भाई को कभी भी काले रंग का कपड़ा गिफ्ट या फिर किसी भी रूप में नहीं देना चाहिए। साथ ही काले रंग की राखी भी भाई को नहीं बांधनी चाहिए। ऐसा करना काफी अशुभ माना जाता है। इससे भाई-बहन के रिश्ते भी खराब हो सकते हैं।