Radha Bhajan Lyrics In Hindi: इस बार राधा अष्टमी का पर्व 31 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन श्रीराधा की विशेष पूजा-उपासना की जाती है। राधाजी के मंदिरों में भी इस दिन भक्तों की भीड़ उमड़ती है। भजन गाकर भी श्रीराधा की भक्ति की जा सकती है।

Top 10 Radha Bhajan Lyrics In Hindi: हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, द्वापर युग में इसी तिथि पर देवी लक्ष्मी ने राधा के रूप में अंशावतार लिया था। श्रीराधा को श्रीकृष्ण की प्रेयसी के रूप में पूजा जाता है। राधा अष्टमी के मौके पर श्रीराधा की विशेष पूजा की जाती है। इस दिन श्रीराधा के भजन सुनकर भी उनकी भक्ति की जा सकती है। आगे सुनिए श्रीराधा के 10 सुपरहिट भजन…

YouTube video player

मीठे रस से भरी रे राधा रानी लागे (Meethe ras se bhari re radha raani laage lyrics in Hindi)

मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे,
मने कारो कारो जमुनाजी रो पानी लागे
मीठे रस से भरी रे, राधा रानी लागे,
मने कारो कारो जमुनाजी रो पानी लागे
यमुनाजी तो कारी कारी राधा गोरी गोरी
वृन्दावन में धूम मचावे बरसाना कि छोरी
व्रज्धाम राधाजी की राजरानी लागे राजरानी लागे
कान्हा नित मुरली मे तेरे सुनरे बारम बार
कोटिन रूप धरे मनमोहन, तऊ ना पावे पार
रूप रंग की छबीली पटरानी लागे पटरानी लागे
ना भावे मने माखन-मिसरी, अब ना कोई मिठाई
मारी जीबड़या ने भावे अब तो नाम मलाई
वृषभानु की लाली तो गुड़धानी लागे गुड़धानी लागे
राधा राधा नाम रटत है जो नर आठों नाम
तिनकी बाधा दूर करत है राधा राधा नाम

YouTube video player

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ (Teri murali ki dhun sunane main barasaane se aayi hu lyrics in Hindi)

तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ ।
मैं बरसाने से आयी हूँ, मैं वृषभानु की जाई हूँ ॥
अरे रसिया, ओ मन वासिय, मैं इतनी दूर से आयी हूँ ॥
सुना है श्याम मनमोहन, के माखन खूब चुराते हो ।
तुम्हे माखन खिलने को मैं मटकी साथ लायी हूँ ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ….
सुना है श्याम मनमोहन, के गौएँ खूब चरते हो ।
तेरे गौएँ चराने को मैं ग्वाले साथ लायी हूँ ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ….
सुना है श्याम मनमोहन, के कृपा खूब करते हो ।
तेरे गौएँ चराने को मैं ग्वाले साथ लायी हूँ ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ….
सुना है श्याम मनमोहन, के कृपा खूब करते हो ।
तेरी किरपा मैं पाने को तेरे दरबार आई हूँ॥
तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ….

हम हाथ उठाकर कह देंगे हम हो गये राधा रानी के (Hum hath utha kar keh denge hum ho gye radha rani ke lyrics in Hindi)

हम हाथ उठाकर कह देंगे
हम हो गये राधा रानी के॥
राधा राधा राधा राधा
राधे बरसाने वाले के
राधे कान्हा की प्यारी के,
राधे ब्रिशवन दुलारी के,
राधे संतो की प्यारी के,
हम भुजा उठा कर कहते है,
हम हाथ उठाकर कह देंगे
हम हाथ उठाकर कह देंगे
हम हो गये राधा रानी के
हम गली गली में कहते है
हम डगर डगर में कहते है,
हम नगर नगर में कहते है,
हम हो गये राधा रानी के,
हम हाथ उठाकर कह देंगे
हम हो गये राधा रानी के
हम कल थे राधा रानी के,
हम आज भी राधा रानी के,
हम हाथ उठा कर कहते है सदा रहे गये राधा रानी के,
हम हाथ उठाकर कह देंगे
हम हो गये राधा रानी के
कोई भला कहे बुरा कहे,
आजी कहने दो जो भी कहता रहे,
हम नाच नाच कर कहते है
हम हो गये राधा रानी के,
हम हाथ उठाकर कह देंगे
हम हो गये राधा रानी के

YouTube video player

वृन्दावन धाम अपार जपे जा राधे राधे (Vrindavan dhaam apaar jape ja radhe radhe lyrics In Hindi)

वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार, जपे जा राधे राधे।
जपे जा राधे राधे, भजे जा राधे राधे,
राधा अलबेली सरकार, जपे जा राधे राधे॥
जो राधा राधा गावे, वो प्रेम पदार्थ पावे।
वाको है जाये बेडा पार, जपे जा राधे राधे॥
वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे…
वृन्दावन में राधे राधे, यमुना तट पे, राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे।
जो राधा राधा नाम ना होतो, रसराज बिचारो रोतो।
नहीं होतो कृष्ण अवतार, जपे जा राधे राधे॥
वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे….
बंसिवट पे राधे राधे, श्री निधिबन जी में राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे।
यह वृन्दावन की लीला, मत जानो गुड़ को चीला।
यामे ऋषि मुनि गए हार, जपे जा राधे राधे॥
वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे….
दान गली में राधे, मान गली में राधे राधे
जय राधे राधे, राधे राधे।
तु वृन्दावन में आयो, तैने राधा नाम ना गायो।
तेरे जीवन को धिक्कार, जपे जा राधे राधे॥
वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे….
यह बज की अजब कहानी, यहाँ घट घट राधा रानी।
राधे ही कृष्ण मुरार, जपे जा राधे राधे॥
वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे….
वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे,
राधे सब वेदन को सार, जपे जा राधे राधे।

YouTube video player

राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से (Radhika gori se brij kii chori Se maiyan kra do mera vivah lyrics in Hindi)

राधिका गोरी से ब्रिज की छोरी से ,
मैया करादे मेरो ब्याह,
उम्र तेरी छोटी है नजर तेरी खोटी है ,
कैसे करा दु तेरो ब्याह,
जो नही ब्याह करे तेरी गैया नही चराऊ॥
आज के बाद मेरी मैया तेरी देहली पर ना आऊ,
आऐगा, रे मजा, रे मजा, अब जीत हार का,
राधिका गोरी ……
चंदन की चौकी पर मैया तुज को बिठाऊँ,
अपनी राधा से मै चरण तेरे दबावू,
भोजन मै बनवाऊँगा, बनवाऊँगा छप्पन प्रकार के,
राधिका गोरी ……
छोटी सी दुल्हनिया जब अंगना में डोल्ले गी,
तेरे सामने मियाँ वो गुंगत नही खोले गी,
दाऊ से जा कहो बेठे गे जाके दवार पे
राधिका गोरी ……
सुन बातें कान्हा की मैया बैठी मुस्काए,
यह के मियाँ मियाँ हिवडे से अपने लगये
नजर कहि लग जाए, ना लग जाए, न मेरे लाल को,

मुझे चढ़ गया राधा रंग रंग, मुझे चढ़ गया राधा रंग (mujhe chad gaya radha rang rang lyrics In Hindi)

मुझे चढ़ गया राधा रंग रंग, मुझे चढ़ गया राधा रंग।
श्री राधा नाम का रंग रंग, श्री राधा नाम का रंग रंग॥
ऐसी कृपा बरसाई है, मुझे नाम की मस्ती छाई है।
मैं हो गया राधा रानी का, वृन्दावन की महारानी का।
अब करो न कोई तंग, मुझे चढ़ गया राधा रंग॥
श्री राधा रानी के चरणों में जो तेरा प्यार हो जाता,
तो इस भाव सिंदु से तेरा ये बेडा पार हो जाता।
पकड़ लेता चरण गर तू श्री राधा रानी के,
तो पागल, तुझको मेरे श्याम का दीदार हो जाता॥
मैं छोड़ चुका दुनिया सारी, अब नहीं किसी से है यारी।
कोई कहता है दीवाना हूँ, पागल हूँ मैं मस्ताना हूँ।
मैं हो गया मस्त मलंग, मुझे चढ़ गया राधा रंग॥
जय राधे राधे, राधे राधे।
वृन्दावन में, राधे राधे।
यमुना तट पे, राधे राधे।
वंसी वट पे, राधे राधे।
कुञ्ज गली में, राधे राधे।
बांके बिहारी, राधे राधे।
हमारी प्यारी, राधे राधे।
सब की प्यारी, राधे राधे।
प्यारी प्यारी, राधे राधे।

बहुत बड़ा दरबार तेरो बहुत बड़ा दरबार (chaakar rakha lo radha raani tera bahut bada darabaar lyrics in Hindi)

बहुत बड़ा दरबार तेरो बहुत बड़ा दरबार,
चाकर रखलो राधा रानी तेरा बहुत बड़ा दरबार,
पूरब पचम उतर दशन दिशाओ में राज तेरा,
योगो योगो से चलती आये तेरी ही सरकार,
चाकर रखलो राधा रानी ……
तीन लोक चोदाहा भवनों में फेला कारोबार तेरा,
बड़े बड़े राजा महाराजा तेरे अगे सब लाचार,
चाकर रखलो राधा रानी……..
ना मै मंगू धन दोलत में तो मंगू प्यार तेरा,
रहे बरसता हमपर प्यारी तेरा अमृत प्यार,
चाकर रखलो राधा रानी ……
छोड़ के इस दुनिया के झंझट आई हु दरबार तेरे,
नजर किरपा की हमपर श्यामा करदो एक बार,

YouTube video player

राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,बरसाने मे डोल (radhe radhe bol,barasaane me dol lyrics in Hindi)

राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,बरसाने मे डोल,
के मुख से राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
बरसाने मे डोल, के मुख से राधे राधे बोल,
श्री बरसानो धाम रंगीलो,
श्री बरसानो धाम रंगीलो,
धाम रंगीलो ब्रजधाम रंगीलो,
राधे है अनमोल, के मुख से राधे राधे बोल,
राधे है अनमोल, के मुख से राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
बरसाने मे डोल, के मुख से राधे राधे बोल,
राधे राधे राधे राधे, जाई श्री राधे,
ब्रम्हा जल पर्वत मॅन भयो,
ब्रम्हा जल पर्वत मॅन भयो,
राधे करात कालोल, के मुख से राधे राधे बोल,
राधे करात कालोल, के मुख से राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
बरसाने मे डोल, के मुख से राधे राधे बोल,
राधे राधे राधे राधे, जाई श्री राधे,
ब्रज की गलियाँ मोहन खेले,
ब्रज की गलियाँ मोहन खेले,
मोहन खेले साँवरिया खेले,
मोहन खेले साँवरिया खेले,
और ग्वालन को तोल, के मुख से राधे राधे बोल,
और ग्वालन को तोल, के मुख से राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
बरसाने मे डोल, के मुख से राधे राधे बोल,
राधे राधे राधे राधे, जाई श्री राधे,
गहएवर मॅन की लता पतन मे,
गहएवर मॅन की लता पतन मे,
पक्षी बोले राधे बोल, के मुख से राधे राधे बोल,
पक्षी बोले राधे बोल, के मुख से राधे राधे बोल,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
बरसाने मे डोल, के मुख से राधे राधे बोल,
राधे राधे राधे राधे, जाई श्री राधे,
राधे राधे बोल, राधे राधे बोल,
बरसाने मे डोल, के मुख से राधे राधे बोल,
राधे राधे राधे राधे, जाई श्री राधे,
राधा नाम नदिया की धारा बही जाए रे,
राधा नाम नदिया की धारा बही जाए रे,

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा (Radha dundh rahi kisi ne mera shyam dekha lyrics in Hindi)

राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
श्याम देखा घनश्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
राधा तेरा श्याम ,हमने वंसी वट पे देखा,
बंसी बजाते हुए, राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा…
राधा तेरा श्याम ,हमने वृन्दावन में देखा
रास रचाते हुए राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा…
राधा तेरा श्याम हमने गोकुल में देखा-देखा
गइया चराते हुए राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा…
राधा तेरा श्याम हमने मथुरा में देखा
मुरली बजाते हुए राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा…
राधा तेरा श्याम हमने सर्व जगत में देखा
राधे राधे जपते हुए, राधा तेरा श्याम देखा
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा…
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा

YouTube video player

लाड़ली सामने मेरे बैठी रहो (Laadli saamne mere baithi raho Lyrics in Hindi)

लाड़ली सामने मेरे बैठी रहो,
मैं आँखों से आँसू बहाती रहूँ ||
अपने नैनों से करुणा की वर्षा करो,
मैं उसी रस में जी भर नहाती रहूँ ||
बिक गयी शौक से जग के बाज़ार में,
तब कही जाके ब्रज में सहारा मिला |
आंसुओ की बहाती नदी प्रेम में,
फिर कहीं जाके मुझको बरसाना मिला ||
भोरी हो भोरी हो तुम तो मोरी ही हो,
अब तो चरणों को तेरे दबाती रहूँ ||
लाड़ली सामने मेरे बैठी रहो,
मैं आँखों से आँसू बहाती रहूँ ||
लाड़ली सामने मेरे बैठी रहो,
मैं आँखों से आँसू बहाती रहूँ ||
अपने नैनों से करुणा की वर्षा करो,
मैं उसी रस में जी भर नहाती रहूँ ||
लाड़ली सामने मेरे बैठी रहो,
मैं आँखों से आँसू बहाती रहूँ ||
लाड़ली सामने मेरे बैठी रहो,
मैं आँखों से आँसू बहाती रहूँ ||
मैं आँखों से आँसू बहाती रहूँ
मैं आँखों से आँसू बहाती रहूँ,
मैं तो चरणों को तेरे दबाती रहूँ ||
लाड़ली सामने मेरे बैठी रहो,
मैं आँखों से आँसू बहाती रहूँ ||