सार

Premananda Maharaj Viral Video: वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज वर्तमान में सबसे ज्यादा सुने जाने वाले संतों में से एक हैं। वे समाज में फैले अंधविश्वास पर भी कड़ा प्रहार करते हैं। बातों ही बातों में वे ये समझाने का प्रयास करते हैं।

 

Viral video of Premananda Maharaj: वृंदावन वाले वाले प्रेमानंद महाराज वर्तमान समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय संतों में से एक हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग सुबह 4 बजे से ही उनकी यात्रा मार्ग में डेरा जमा लेते हैं। उनकी बात सुनकर अनेक लोग शराब और मांसाहर आदि छोड़ चुके हैं। प्रेमानंद महाराज समाज में फैले अंधविश्वास पर भी कड़ा प्रहार करते हैं। जादू-टोना और तंत्र-मंत्र आदि पर भी महाराज बेबाक राय सभी के सामने रखते हैं। प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वे घर के जूते-चप्पल टांगने वालों की नसीहत दे रहे हैं। जानें प्रेमानंद महाराज ने इस अंधविश्वास को लेकर क्या कहा…

क्या बुरी नजर से बचाते हैं जूते-चप्पल?

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘कुछ लोग अपने घरों के बाहर जूता-चप्पल को उलटा करके लटका देते हैं, इससे उन्हें ऐसा लगता है कि उनके घर को किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी। लेकिन ये उनकी भूल है क्योंकि दुनिया का कोई भी जूता-चप्पल आपको अपने कर्मों के फल से नहीं बचा सकता। ये कोरा अंधविश्वास है, इससे ज्यादा और कुछ नहीं। दरअसल वो जूता व्यक्ति के स्वभाव और सोच क्या का परिचय देता है।’

घर को बुरी नजर से बचाने के लिए कौन-सा उपाय करें।

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि ‘घर के बाहर जूते-चप्पल लटकाने से कुछ नहीं होगा, आप सिर्फ हरि शरणम-हरि शरणम बोलों और भगवान पर आश्रित हो जाओ। सब लोकों, सभी लोगों का अमंगल दूर करने में सक्षम है भगवान का नाम। इसलिए घर के बाहर जूते-चप्पल लटकाने से बेहतर है कि भगवान की तस्वीर लगाओ। इससे आपका अमंगल टल जाएगा और मंगल ही मंगल होगा। इससे न सिर्फ आप अपने घर को बुरी नजर से बचा सकते हैं बल्कि हर तरह की परिस्थिति से भी उबर पाने में सक्षम हो जाएंगे।’


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।