सार
Premananda Maharaj: प्रेमानंद महाराज के रोज कईं लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं। इनमें से कुछ लोगों की समस्या तो बहुत ही अलग होती है। बाबा सभी लोगों की समस्या को समझते हैं और उसका उपाय भी बताते हैं।
Viral video of Premananda Maharaj: प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति उन्हें बता रहा है कि उसने एक पत्नी के रहते गुपचुप तरीके से दूसरा विवाह कर लिया है। अब उसे अपनी गलती का अहसास हो रहा है, तो इस गलती का प्रायश्चित कैसे किया जा सकता है? जानें क्या कहा प्रेमानंद महाराज ने…
क्या है पूरा मामला?
प्रेमानंद महाराज के पास एक भक्त आया और उसने बताया कि ‘विवाह के कुछ समय बाद मेरा एक लड़की से प्रेम हो गया था, जिसके चलते मैंने चोरी-छिपे उस लड़की से दूसरा विवाह कर लिया। मेरी दोनों ही पत्नी को ये बात नहीं पता। ऐसी स्थिति में अब मुझे क्या करना चाहिए?’
क्या बोले प्रेमानंद महाराज?
भक्त की बात सुनकर प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘ये बहुत गलत बात है। एक पत्नी के रहते दूसरा विवाह अपराध है। हर बात का प्रायश्चित नहीं होता, कुछ के लिए दंड भुगतना पड़ता है, ये दंड मिलने जैसा ही अपराध है। ऐसे कैसे आप पहली पत्नी के रहते दूसरा विवाह कर सकते हैं। ये कोई खेल थोड़ी है।
दोनों ही पत्नी एक-दूसरे से अनजान
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘आपने दूसरा विवाह करते समय न तो अपनी पहली पत्नी को इसके बारे में बताया और न ही दूसरी पत्नी से ये कहा कि तुम्हारी पहले से भी एक पत्नी है। इस तरह आपने दोनों ही के जीवन से खिलवाड़ किया है। इसके आपको जलना होगा। किसी भी तरह के प्रायश्चित से आप इस अपराध से मुक्ति नहीं पा सकते।
प्रेमानंद बाबा ने बताया तरीका
प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘आपके इस अपराध को सिर्फ आपकी पत्नियां ही क्षमा कर सकती हैं, अन्य किसी में इतनी सामर्थ्य नहीं है। कैसे भी करके दोनों पत्नियों को सच्चाई बताईए। उनकी सेवा कीजिए, उन्हें मान-सम्मान दीजिए। उनसे कहिए कि वे आपकी गलत को क्षमा कर दें। अगर उनका ह्रदय आपकी ये बात जानकर जल गया तो तुम्हें समय आने पर इसका दुष्परिणाम भुगतना पड़ेगा।’
ये भी पढ़ें-
प्रेमानंद महाराज से जानें, रात को सोने से नहीं कौन-से 3 काम न करें?
प्रेमानंद महाराज ने संत बनते ही कौन-सी 3 कसम खाई थी?