सार
famous temples of pakistan: पाकिस्तान में हनुमानजी के अनेक प्राचीन मंदिर हैं। इन सभी में कराची स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर सबसे प्रसिद्ध है। इस मंदिर का इतिहास रामायण काल से माना जाता है।
famous temples of pakistan: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होने की आशंका तेज होती जा रही है। पाकिस्तान भी कभी भारत का ही हिस्सा था, जिसके चलते आज भी वहां हजारों मंदिर हैं, जो हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। पाकिस्तान के कराची में हनुमानजी का एक प्राचीन मंदिर है, जिसका इतिहास रामायण काल से जुड़ा माना जाता है। इस मंदिर से कईं चमत्कारी मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। आगे जानिए इस मंदिर से जुड़ी खास बातें…
कराची में है पंचमुखी मंदिर
पाकिस्तान के कराची शहर में सोल्जर बाजार है, यहीं पंचमुखी हनुमान मंदिर का प्राचीन मंदिर है। कहते हैं कि ये मंदिर लगभग 1500 साल पुराना है। ये पाकिस्तान के प्रमुख हिंदू मंदिरों मे से एक है, जहां बड़ी संख्या में भक्त रोज आते हैं। वर्तमान में जो मंदिर का स्ट्रक्चर है वो 18वीं शताब्दी का माना जाता है। इतिहासकारों की मानें तो वर्ष 1882 में इसका पुनर्निर्माण किया गया था।
जमीन से निकली थी ये हनुमान प्रतिमा
मंदिर में जो हनुमान जी की जो प्रतिमा स्थापित है, माना जाता है कि वह मानव निर्मित नहीं है बल्कि प्राकृतिक है। मान्यता है कि ये प्रतिमा जमीन में से निकली थीं। त्रेतायुग में स्वयं भगवान श्रीराम भी यहां आए थे, ऐसी जनश्रुति है। इस मंदिर में हनुमानजी की 11 परिक्रमा लगाने की परंपरा है, ऐसा करने से परेशानियां खत्म हो जाती हैं और इच्छाएं पूरी होती हैं।
कहीं नहीं है ऐसी दुर्लभ प्रतिमा
कराची के इस मंदिर में हनुमानजी की जैसी पंचमुखी प्रतिमा देखने को मिलती है, ऐसी अन्य किसी मंदिर में नहीं है, जिसके चलते इसे सिंध कल्चरल हैरिटेज (प्रिजर्वेशन) एक्ट 1994 के तहत राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित किया गया है। पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास स्वामीनारायण मंदिर, मां काली के मंदिर भी हैं, जो लोगों की आस्था का केंद्र है।