सार
Tulsi Pujan Diwas 2024: हर साल दिसंबर में तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। इस दिन तुलसी की पूजा विशेष रूप से की जाती है व इससे जुड़े कईं उपाय भी किए जाते हैं। जानें दिसंबर 2024 में कब है तुलसी पूजन दिवस?
हिंदू धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है। इसे बहुत ही पवित्र पौधा माना जाता है। भगवान विष्णु व श्रीकृष्ण की पूजा तुलसी के पत्तों का उपयोग विशेष रूप से किया जाता है। साल में कईं मौकों पर तुलसी की पूजा भी की जाती है। पिछले कुछ सालों से दिसंबर माह में तुलसी पूजन दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई है, जिसका अनेक हिंदुओं का समर्थन किया और वे इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं। जानें तुलसी पूजन दिवस से जुड़ी खास बातें…
कब है तुलसी पूजन दिवस, ये क्यों मनाते हैं? (Kyo Manate Hai Tulsi Pujan Diwas)
हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। हालांकि ये परंपरा अधिक पुरानी नहीं है। साल 2014 से ही इस परंपरा की शुरूआत कुछ संत-महात्माओं ने की है, जिसे अनेक हिंदूवादी संगठनों ने सहयोग किया है। यानी इस परंपरा को शुरू हुए अभी 10 वर्ष ही हुए हैं। इस दिन तुलसी के पौधे की पूजा विशेष रूप से की जाती है।
तुलसी पूजन दिवस 25 दिसंबर को ही क्यों?
तुलसी पूजन दिवस शुरू करने के पीछे संत-महात्माओं की गहरी सोच छिपी है। उसके अनुसार, हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व बड़े स्तर पर नई पीढ़ी मनाती है। इस मौके पर युवा शराब आदि कईं तरह के नशे भी करते हैं। युवाओं को क्रिसमस के मौके पर किए जाने वाले नशे को छोड़ने के उद्देश्य से इसी दिन तुलसी पूजन दिवस मनाने की परंपरा शुरू की गई।
क्यों खास है तुलसी का पौधा?
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे से पूजनीय माना गया है। अनेक पूजाओं में तुलसी के पौधे का उपयोग किया जाता है। भगवान विष्णु और श्रीकृष्ण की पूजा तो बिना तुलसी के पौधे के पूरी ही नहीं मानी जाती। यही कारण है कि प्राचीन समय से ही हिंदू परिवारों में तुलसी की पूजा की पंरपरा रही है। वैज्ञानिकों के अनुसार, घर में तुलसी का पौधा रखने से कईं तरह की बीमारियों से भी बचा जा सकता है क्योंकि तुलसी में एंटीबायोटिक गुण होते हैं।
ये भी पढ़ें-
रोज इन 5 जगहों पर बजाएं पूजा की घंटी, सुख-समृद्धि दौड़ी चली आएगी
शुरू हुआ हिंदू पंचांग का दसवां मास पौष, नोट करें इस महीने के प्रमुख व्रत-त्योहार
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।