Sawan Shivratri 2025: सावन मास में भगवान शिव की पूजा का विशेष महत्व है। इस महीने में आने वाला शिवरात्रि व्रत भी बहुत खास होता है क्योंकि साल में सिर्फ एक बार ही सावन शिवरात्रि का संयोग बनता है।
Sawan Shivratri Kab Hai: हिंदू कैलेंडर का पांचवां महीना सावन महादेव की भक्ति के लिए बहुत खास माना गया है। शिव भक्तों को इस महीने का विशेष इंतजार रहता है। इस महीने में आने वाले सोमवार बहुत शुभ माने गए हैं। इनके अलावा भी सावन में शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कईं खास व्रत किए जाते है मासिक शिवरात्रि भी इनमें से एक है। वैसे तो मासिक शिवरात्रि का व्रत हर महीने आता है लेकिन इन सभी में सावन शिवरात्रि का विशेष महत्व है। जानें साल 2025 में कब है सावन शिवरात्रि व्रत…
कब से शुरू होगा सावन 2025? (Sawan 2025 Start Date)
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, साल 2025 में सावन मास 11 जुलाई से शुरू होगा, जो 9 अगस्त तक रहेगा यानी इस बार सावन मास पूरे 30 दिन का रहेगा। इस सावन में 4 सोमवार का संयोग बन रहा है। पहला सावन सोमवार 14 जुलाई, दूसरा 21 जुलाई, तीसरा 28 जुलाई और चौथा 4 अगस्त को रहेगा। ये सभी सोमवार शिवजी की पूजा के लिए बहुत शुभ फल देने वाला रहेंगे।
कब है सावन शिवरात्रि 2025? (Sawan Shivratri 2025 Date)
ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, मासिक शिवरात्रि का व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को किया जाता है। इस बार सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 जुलाई, बुधवार को सुबह 04:39 से देर रात 02: 28 तक रहेगी। चूंकि चतुर्दशी तिथि का सूर्योदय 23 जुलाई को होगा, इसलिए इसी दिन ये सावन शिवरात्रि का व्रत किया जाएगा। मासिक शिवरात्रि में रात्रि पूजन का महत्व है।
सावन शिवरात्रि 2025 पूजा मुहूर्त (Sawan Shivratri Shubh Muhurat)
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय- शाम 07:17 से रात 09:53 तक
रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय- रात 09:53 से 12:28 तक
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय- रात 12:28 से 03:03 तक
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय – रात 03:03 से सुबह 05:38 तक
निशिता काल पूजा समय -रात 12:07 से 12:48 तक
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।