सार
Tips for good sleep: अगर आप भी सुकून भरी नींद चाहते हैं तो इसके लिए कईं उपाय हैं। इनमें से कुछ उपाय ज्योतिष शास्त्र में कुछ और तंत्र-मंत्र में बताए गए हैं। ये उपाय बहुत ही आसान है जो कोई भी कर सकता है।
Tips for good sleep and romantic life: हर आदमी रात को सुकून भरी नींद चाहता है और ये भी चाहते हैं उसकी लव लाइफ हमेशा स्मूद रहे यानी उसमें किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इसके लिए ज्योतिष शास्त्र व तंत्र शास्त्र में कईं तरह के उपाय बताए गए हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, रात को सोने से पहले यदि बेडरूम में कुछ खास चीजें जलाईं जाएं तो न सिर्फ सुकून भरी नींद आती है बल्कि इससे लव लाइफ भी बेहतर बनी रहती है। जानें कौन-सी हैं ये 3 चीजें…
सोने से पहले कपूर जलाएं
कपूरे का उपयोग अनेक धार्मिक कामों में किया जाता है। इसलिए इसे बहुत पवित्र भी मानते हैं। रात को सोने से पहले रोज अपने कमरे में थोड़ा सा कपूर जलाएं। इससे आपका कमरा न सिर्फ खुशबू से महक उठेगा बल्कि वहां की निगेटिविटी भी दूर होगी। निगेटिविटी दूर होने से आपकी लव लाइफ पर भी इसका पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा। रोज रात को आपको सुकून भरी नींद भी आएगी।
लौंग जलाने से भी होंगे फायदे
तंत्र शास्त्र में लौंग का विशेष महत्व है। रात को सोने से पहले एक दीपक में 2 लौंग जलाकर इसका धुआं पूरे कमरे में करें। इससे बुरी शक्तियां जैसे ऊपरी हवा यदि आपके घर में होगी तो तुरंत भाग जाएगी। लौंग का धुआं आपके बेडरूम को एकदम तरोताजा कर देगा, जिससे आपकी लव लाइफ भी शानदार बनी रहेगी।
तेजपत्ता जलाने से भी मिलेंगे शुभ फल
तेजपत्ता का उपयोग वैसे तो गरम मसाले के रूप में किया जाता है। लेकिन अगर इसका एक पत्ता रोज सोने से पहले कमरे में जलाया जाए तो इससे आपको कईं तरह के फायदे होंगे और सुकून की नींद भी आएगी। वैज्ञानिक शोधों से भी ये पता चला है कि घर में तेजपत्ता जलाने से सांस संबधी और त्वचा संबधी बीमारियां दूर होती हैं। तेजपत्ते का धुआं ब्रेन को स्टिम्यूलेट करता है और टेंशन को दूर करता है।