Diwali Bhajan Lyrics: इस बार दिवाली 20 अक्टूबर, सोमवार को है। इस दिन देवी लक्ष्मी के भजन गाने और सुनने से आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। ये भजन सुनकर देवी लक्ष्मी अपने भक्तों के घर दौड़ी चली आती हैं।
Diwali Laxmi Bhajan Lyrics: दिवाली पर मुख्य रूप से देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है। देवी लक्ष्मी की पूजा करने से जीवन में कभी धन की कमी नहीं आती और सुख-समृद्धि बनी रहती है। दिवाली पर देवी लक्ष्मी के भजन भी गाना और सुनना चाहिए। इससे भी देवी लक्ष्मी की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी। देवी लक्ष्मी के कुछ भजन बहुत ही फेमस हैं। आगे पढ़ें देवी लक्ष्मी के कुछ सुप्रसिद्ध भजन…
ये भी पढ़ें-
Diwali 2025 Lakshmi Puja: लक्ष्मी पूजा कैसे करें, कौन-सा मंत्र बोलें? जानें भोग और मुहूर्त
आओ आओ मां लक्ष्मी आओ भजन लिरिक्स हिंदी में
आओ आओ मां लक्ष्मी आओ
मां दरस दिखाओ है खड़े तेरे द्वार जी
मां तेरे भक्त भगत करे हैं पुकार जी
मां तेरी भगत करे हैं पुकार जी
मेरे नैना दरस तेरा पाए हैं कब से
आस लगाए करे हैं इंतजार जी
मां तेरे भगत करे हैं पुकार जी
आई दिवाली की रुत प्यारी
मां की पूजा कर लो जी
मैया के खुले हुए धन भंडारे
अपनी झोली भर लो जी
लक्ष्मी मैया लक्ष्मी मैया लक्ष्मी मैया
भक्त जनों को खाली ना लौटाए
जो भी आए आकर के शीश नवाए
गुण लक्ष्मी मां का गाये पाए
मैया का दीदार जी
मां तेरे भगत करे हैं पुकार जी
हे मां लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान भजन लिरिक्स हिंदी में
मैं नाम कमाऊं जग में,
बड़ा बन जाऊं धनवान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान,
ये लो बता दो माँ लक्ष्मी कैसे खुश तुमको करना है,
मुझको भी अपना जीवन बस खुशियों से ही भरना है,
मुझपे भी कृपा कर दो माँ लक्ष्मी कृपा निधान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान..…
जिसपे तुम्हारी कृपा हो जाती वो तो तर जाता है,
तुमको जो है पूजता जीवन खुशियों से भर जाता है,
दिन रात तुम्हारा करता माँ लक्ष्मी मैं गुणगान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान..…
धन कुबेर के माँ लक्ष्मी तुम से ही खजाने मिलते है,
आपने चरण जहां पड़ते खुशियों के कमल वहां खिलते है,
तुम ममता का सागर हो माँ लक्ष्मी हो दयावान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान.…
चरणों तुम्हारे विनती है करुणा भरी दृष्टि कर दो माँ,
दूर करो विपदा मेरी मेरे भण्डारे भर दो माँ,
मेरी भी इस दुनिया में बड़ी ऊची कर दो शान,
हे माँ लक्ष्मी हमको भी दे दो ये वरदान.....
मां लक्ष्मी हम भक्तों पर, दया कभी दिखलावो मां भजन लिरिक्स हिंदी में
मां लक्ष्मी हम भक्तों पर, दया कभी दिखलावो मां
मां लक्ष्मी हम भक्तों पर, दया कभी दिखलावो मां
दीन दुखियों की अरज सुनो तुम, उनके घर भी आओ मां
मां लक्ष्मी हम भक्तों पर, दया कभी दिखलावो मां
मां लक्ष्मी हम भक्तों पर, दया कभी दिखलावो मां
भूखों के घर भोजन तुमसे, तुमसे सुख का सागर है
भर दो तुम आशीष से अपने, खाली मन का गागर है
भर दो तुम आशीष से अपने, खाली मन का गागर है
तुम आओ संग खुशियां लाओ फिर ना लौट के जाओ मां
मां लक्ष्मी हम भक्तों पर, दया कभी दिखलावो मां
मां लक्ष्मी हम भक्तों पर, दया कभी दिखलावो मां
श्री लक्ष्मी चालीसा लिरिक्स हिंदी में
दोहा
मातु लक्ष्मी करि कृपा, करो हृदय में वास।
मनोकामना सिद्ध करि, परुवहु मेरी आस॥
सोरठा
यही मोर अरदास, हाथ जोड़ विनती करुं।
सब विधि करौ सुवास, जय जननि जगदम्बिका।
चौपाई
सिन्धु सुता मैं सुमिरौ तोही। ज्ञान, बुद्धि, विद्या दो मोही॥
तुम समान नहिं कोई उपकारी। सब विधि पुरवहु आस हमारी॥
जय जय जगत जननि जगदम्बा। सबकी तुम ही हो अवलम्बा॥
तुम ही हो सब घट घट वासी। विनती यही हमारी खासी॥
जगजननी जय सिन्धु कुमारी। दीनन की तुम हो हितकारी॥
विनवौं नित्य तुमहिं महारानी। कृपा करौ जग जननि भवानी॥
केहि विधि स्तुति करौं तिहारी। सुधि लीजै अपराध बिसारी॥
कृपा दृष्टि चितववो मम ओरी। जगजननी विनती सुन मोरी॥
ज्ञान बुद्धि जय सुख की दाता। संकट हरो हमारी माता॥
क्षीरसिन्धु जब विष्णु मथायो। चौदह रत्न सिन्धु में पायो॥
चौदह रत्न में तुम सुखरासी। सेवा कियो प्रभु बनि दासी॥
जब जब जन्म जहां प्रभु लीन्हा। रुप बदल तहं सेवा कीन्हा॥
स्वयं विष्णु जब नर तनु धारा। लीन्हेउ अवधपुरी अवतारा॥
तब तुम प्रगट जनकपुर माहीं। सेवा कियो हृदय पुलकाहीं॥
अपनाया तोहि अन्तर्यामी। विश्व विदित त्रिभुवन की स्वामी॥
तुम सम प्रबल शक्ति नहीं आनी। कहं लौ महिमा कहौं बखानी॥
मन क्रम वचन करै सेवकाई। मन इच्छित वाञ्छित फल पाई॥
तजि छल कपट और चतुराई। पूजहिं विविध भाँति मनलाई॥
और हाल मैं कहौं बुझाई। जो यह पाठ करै मन लाई॥
ताको कोई कष्ट नोई। मन इच्छित पावै फल सोई॥
त्राहि त्राहि जय दुःख निवारिणि। त्रिविध ताप भव बन्धन हारिणी॥
जो चालीसा पढ़ै पढ़ावै। ध्यान लगाकर सुनै सुनावै॥
ताकौ कोई न रोग सतावै। पुत्र आदि धन सम्पत्ति पावै॥
पुत्रहीन अरु सम्पति हीना। अन्ध बधिर कोढ़ी अति दीना॥
विप्र बोलाय कै पाठ करावै। शंका दिल में कभी न लावै॥
पाठ करावै दिन चालीसा। ता पर कृपा करैं गौरीसा॥
सुख सम्पत्ति बहुत सी पावै। कमी नहीं काहू की आवै॥
बारह मास करै जो पूजा। तेहि सम धन्य और नहिं दूजा॥
प्रतिदिन पाठ करै मन माही। उन सम कोइ जग में कहुं नाहीं॥
बहुविधि क्या मैं करौं बड़ाई। लेय परीक्षा ध्यान लगाई॥
करि विश्वास करै व्रत नेमा। होय सिद्ध उपजै उर प्रेमा॥
जय जय जय लक्ष्मी भवानी। सब में व्यापित हो गुण खानी॥
तुम्हरो तेज प्रबल जग माहीं। तुम सम कोउ दयालु कहुं नाहिं॥
मोहि अनाथ की सुधि अब लीजै। संकट काटि भक्ति मोहि दीजै॥
भूल चूक करि क्षमा हमारी। दर्शन दजै दशा निहारी॥
बिन दर्शन व्याकुल अधिकारी। तुमहि अछत दुःख सहते भारी॥
नहिं मोहिं ज्ञान बुद्धि है तन में। सब जानत हो अपने मन में॥
रुप चतुर्भुज करके धारण। कष्ट मोर अब करहु निवारण॥
केहि प्रकार मैं करौं बड़ाई। ज्ञान बुद्धि मोहि नहिं अधिकाई॥
दोहा
त्राहि त्राहि दुःख हारिणी, हरो वेगि सब त्रास।
जयति जयति जय लक्ष्मी, करो शत्रु को नाश॥
रामदास धरि ध्यान नित, विनय करत कर जोर।
मातु लक्ष्मी दास पर, करहु दया की कोर॥
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये भजन लिरिक्स हिंदी में
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाईए,
भाव भक्ति से तुमको बुलाते हैं हम,
अपने मन की व्यथा को सुनाते हैं हम,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
घर हमारे माँ इक बार आ जाइये,
हम गरीबों की किस्मत बना जाइये,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
हमको संसार में है तेरा आसरा,
डाल हम पर दया दृष्टि माता जरा,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
तेरी कृपा से किस्मत बदल जाएगी,
जिंदगी की मुसीबत भी टल जाएगी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
तू चमत्कार जब भी दिखाती है माँ,
रंक को राजा पल में बनाती है माँ,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
मैया खुश होके जब भी तू वर देती है,
राह मुश्किल को आसान कर देती है,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
तू कृपालु है कितनी है ममता भरी,
राह की अड़चने मैया तूने हरी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
दीन दुखियों को आँचल तले जब लिया,
दुःख की रातों को तूने दीवाली किया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइये,
जो भी दुखिया शरण में तेरी आ गया,
सारे जीवन का तुझसे माँ सुख पा गया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइये,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
