सार

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में बताया है कि किन कामों में शर्म नहीं करना चाहिए। जो लोग ऐसा करते हैं समझना चाहिए कि वे अपनी ही किस्मत खराब कर रहे हैं।

 

chanakya niti in hindi: आचार्य चाणक्य के द्वारा लिखी गई नीतियां आज के सयम में भी हमारे लिए बहुत काम की हैं। उनकी नीतियों में हर समस्या का समाधान छिपा है। आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में 5 ऐसे कामों के बारे में बताया है, जिन्हें करने में किसी तरह की शर्म नहीं करनी चाहिए, जो ऐसा करता है, उसकी किस्मत खराब हो जाती है। आगे जानिए कौन-से हैं ये 4 काम…

किचन में इन 3 बर्तनों को न रखें उल्टा, भुगतने पड़ेंगे बुरे परिणाम

 

अपनी ही पैसा मांगने में शर्म न करें

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अपने ही पैसे मांगने में शर्म का अनुभव होता है। जो लोग ऐसा करते हैं वे कहीं न कहीं पैसों का नुकसान जरूर करवाते हैं। इसलिए आचार्य चाणक्य ने कहा है कि कभी भी ऐसे लोगों को पैसा उधार न दें जिनसे पैसा मांगने में आपको शर्म का अनुभव हो।

भोजन करने में न करें शर्म

कईं बार जब आप किसी के यहां मेहमान बनकर जाते हैं तो आपको भोजन करने में शर्म का अनुभव होता है। जिन लोगों का स्वभाव ऐसा होता है, वे कईं बार भूखे ही रह जाते हैं। इसलिए आचार्य चाणक्य ने कहा कि भोजन करने में शर्म नहीं करनी चाहिए।

सीखने में शर्म न करें

आचार्य चाणक्य के अनुसार, जब आपको किसी से कुछ सीखना या पूछना हो तो इस मामले में भी किसी तरह की शर्म न करें नहीं तो आप उस काम में कभी परिपूर्ण नहीं हो सकते। ऐसी जगह शर्म करना किसी काम का नहीं जब आप किसी से कोई काम सीख रहे हों।

परंपराओं का पालन करने में

बदलते समय के साथ लोगों को अपनी परंपराएं पुरानी लगने लगती है। ऐसी स्थिति में वे इन परंपराओं को करने में शर्म महसूस करने लगते हैं या धीरे-धीरे इन परंपराओं से पीछा छुड़ाने लगते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इन परंपराओं में कहीं न कहीं हमारे भले की बात छिपी होती है।


ये भी पढ़ें-

इन 3 कामों में जल्दबाजी करना मूर्ख की निशानी, समझदार लोग नहीं करते ये गलती


मरते दम तक पत्नी अपने पति को नहीं बताती ये 4 बातें, दिल में रखती हैं छिपाकर


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।