सार
Daily remedies for happiness and prosperity: हिंदू धर्म में भगवान को जल चढ़ाने की परंपरा है। इसे अभिषेक करना भी कहते हैं। सप्ताह में रोज अलग-अलग देवताओं को जल चढ़ाने से आपकी हर तरह की परेशानी दूर हो सकती है।
किसी भी भगवान की पूजा करते समय उनका अभिषेक भी जरूर किया जाता है यानी जल चढ़ाया जाता है। आमतौर पर भगवान सूर्य और शिवजी को ही जल चढ़ाने की मान्यता सबसे अधिक है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये उपाय आप सप्ताह के अलग-अलग दिनों के हिसाब से भी कर सकते हैं। साथ ही इस जल में कुछ खास चीज मिलाने से और भी जल्दी शुभ फल आपको मिल सकते हैं। आगे जानिए इन उपायों के बारे में…
हल्दी का तिलक लगाने से कौन-से 5 लाभ होते हैं? जानेंगे तो आप भी लगाएंगे
रविवार को किसे चढ़ाएं जल?
धर्म ग्रंथों के अनुसार, रविवार के स्वामी भगवान सूर्य हैं। रविवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे में जल लें और इसमें थोड़ा कुमकुम और लाल फूलडर सूर्यदेव को चढ़ाएं। इससे आपके जीवन से हर तरह की परेशानी दूर हो सकती है। ये उपाय हर रविवार को करें।
सोमवार को किसे चढ़ाएं जल?
सोमवार को भगवान शिव को जल चढ़ाना सबसे शुभ होता है। इस जल में यदि थोड़े से चावल मिला जाएं तो इससे आपको धन लाभ के योग बन सकते हैं। ध्यान रखें ये चावल टूटे हुए नहीं होना चाहिए। शिवपुराण के अनुसार, जो व्यक्ति भगवान शिव को चावल चढ़ाता है उस पर देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
मंगलवार को किसे चढ़ाएं जल?
मंगलवार हनुमानजी का दिन है। इस दिन लोटे में जल लेकर इसमें थोड़ा सिंदूर मिला लें और इससे हनुमानजी का अभिषेक करें। अगर किसी कारण हनुमानजी को जल नहीं चढ़ा पाएं तो बरगद या खैर के वृक्ष पर भी ये जल चढ़ा सकते हैं। इससे आपको आपको शुभ फल मिलेंगे।
बुधवार को किसे चढ़ाएं जल?
ग्रंथों के अनुसार, बुधवार के स्वामी भगवान श्रीगणेश हैं। इस दिन प्रथम पूज्य को जल चढ़ाने से आपके हर बिगड़े काम बन सकते हैं। इस जल में थोड़ी दूर्वा भी डाल लें। इससे भगवान श्रीगणेश की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।
गुरुवार को किसे चढ़ाएं जल?
गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है। इस दिन इन देवताओं का अभिषेक जल से करना चाहिए। अगर किसी कारणवश ऐसा न कर पाएं तो पीपल के वृक्ष पर भी जल चढ़ा सकते हैं, इसमें थोड़ी हल्दी भी जरूर मिलाएं।
शुक्रवार को किसे चढ़ाएं जल
शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित है। अगर आपके आस-पास कोई लक्ष्मी मंदिर न हो तो घर पर ही तुलसी के वृक्ष पर भी जल चढ़ा सकते हैं। इस जल में थोड़े गुलाब भी फूल भी मिला लें। इससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहेगी।
शनिवार को किसे चढ़ाएं जल?
शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को सर्मपित है। इस दिन शनिदेन का अभिषेक जल से करें, इसमें थोड़े काले तिल भी मिला लें। यदि शनिदेव का मंदिर आस-पास न हो तो शमी के पौधे पर भी ये जल चढ़ा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-
घर में विवाद हो तो करें ये 5 उपाय, फैमिली कहेगी ‘एक-दूसरे से करते हैं प्यार हम’
बचना है परेशानी से तो रोज करें शनिदेव की आरती, फॉलो करें ये स्टेप्स
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।