सार
Akshaya Tritiya 2025: इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल, बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर खरीदा गया सोना घर में सुख-समृद्धि लेकर आता है।
Akshaya Tritiya 2025: 30 अप्रैल, बुधवार को अक्षय तृतीया यानी आखा तीज का पर्व मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया को बहुत ही खास तिथि माना गया है क्योंकि इससे अनेक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा है। विद्वानों का मत है कि अक्षय तृतीया पर खरीदा गया सोना घर में सुख-समृद्धि लाता है। इसलिए इस दिन बाजार में सोना खरीदने वालों की भीड़ उमड़ती है। वहीं कुछ लोग सोने में इन्वेस्टमेंट भी करते हैं। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदते समय शुभ मुहूर्त का भी ध्यान रखा जाता है। शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त में खरीदा गया सोना हर तरह से लाभ देने वाला माना जाता है। आगे जानिए 30 अप्रैल 2025 को सोने खरीदने के शुभ मुहूर्त…
अक्षय तृतीया 2025 सोना खरीदने के शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त सुबह 05:41 से दोपहर 02:12 तक रहेगा। इसके अलावा अन्य मुहूर्त इस प्रकार हैं-
- सुबह 10:47 से दोपहर 12:24 तक
- दोपहर 03:36 से शाम 05:13 तक
- शाम 05:13 से 08:49 तक
- रात 08:13 से 09:36 तक
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ क्यों?
अक्षय तृतीया साल के 4 अबूझ मुहूर्त में से एक है जिसका अर्थ है कि इस दिन किए गए शुभ कार्य, पूजा, हवन, उपाय आदि का संपूर्ण फल हमें प्राप्त होता है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए वैसे को कई कारण है लेकिन बड़ा कारण ज्योतिष से जुड़ा हुआ है। ज्योतिषियों के अनुसार, सोना गुरु ग्रह से संबंधित धातु है। जिसकी कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति शुभ होती है, उसे अपने जीवन में सभी तरह के सुख मिलते हैं। अक्षय तृतीया पर खरीदा गया सोना गुरु ग्रह की शुभता बढ़ाता है, इसलिए अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना का बहुत क्रेज है।
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना से क्या फायदे होते हैं?
1. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के बाद इसकी पूजा करके अपने धन स्थान पर रखने से धन-धान्य में वृद्धि होती है यानी ये सोना धन को अपनी ओर आकर्षित करता है।
2. यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति ठीक न हो और वो अक्षय तृतीया पर सोना खरीदकर पहनें तो इससे उसके जीवन की परेशानियां कम होने लगती है।
3. ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह को लव लाइफ से जोड़कर देखा जाता है। अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषण खरीदकर पत्नी को उपहार में दिए जाएं तो इससे वैवाहिक जीवन भी खुशहाल रहता है।
4. अक्षय तृतीया पर इन्वेस्टमेंट करना भी बहुत शुभ माना जाता है और सोना खरीदना एक तरह का इन्वेस्टमेंट ही है। पहले के समय में लोग इस बात को जानते थे, इसलिए उन्होंने अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा शुरू की।
5. सोना न सिर्फ आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है बल्कि ये एक स्टेट्स सिंबल जैसा बन गया है। ये बात हमारे पूर्वज जानते थे, इसलिए उन्होंने अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की परंपरा बनाई।
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।