सार

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया को ज्योतिष और धर्म शास्त्रों में बहुत ही शुभ तिथि माना गया है। लेकिन इस दिन कुछ चीजें भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए। ऐसा करने से अशुभ फल मिलने की संभावना रहती है।

 

Akshaya Tritiya 2025: इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल, बुधवार को मनाया जाएगा। ज्योतिष शास्त्र और धर्म ग्रंथों में इस पर्व को बहुत ही शुभ माना गया है। इसे अबूझ मुहूर्त भी कहते हैं यानी इस दिन कोई भी शुभ काम बिना मुहूर्त देखे भी किया जा सकता है। अक्षय तृतीया को खरीदी का महामुहूर्त भी कहते हैं, इसलिए इस दिन बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ती है। अक्षय तृतीया पर वैसे तो सभी चीजें खरीदी जा सकती है, लेकिन खरीदी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, अक्षय तृतीया पर 5 चीजें भूलकर भी नहीं खरीदनी चाहिए, ऐसा करने से अशुभ फल मिलने की आशंका बनी रहती है। आगे जानिए कौन-सी हैं ये 5 चीजें…

लोहे का सामान भूलकर भी न खरीदें

अक्षय तृतीया पर लोहे के सामान भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि लोहा शनि की धातु है। शुभ मौके पर लोहे की चीजें खरीदना अशुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया पर खरीदी गई लोहे की चीजें किसी घटना-दुर्घटना की कारण भी बन सकती है। इसलिए इस दिन इस धातु से बनी चीजों को खरीदना से बचना चाहिए।

यूज एंज थ्रो चीजें भी न खरीदें

आजकल बाजार में बहुत सी ऐसी चीजें आ गई है जो एक बार उपयोग करने के बाद किसी काम की नहीं रहती और इन्हें फेंक दिया जाता है। अक्षय तृतीया पर ऐसी चीजें भी नहीं खरीदना चाहिए। अक्षय तृतीया पर ऐसी चीजें खरीदें जो लंबे समय तक उपयोग में बनी रहे। यूज एंज थ्रो वाली चीजें घर की सुख-समृद्धि के लिए ठीक नहीं मानी जातीं।

एल्युमिनियम की चीजें भी न लें

धर्म ग्रंथों में एल्युमिनियम को अशुद्ध धातु माना गया है, इसलिए इससे बनी चीजों का उपयोग पूजा-पाठ आदि किसी भी सुभ कार्य में नहीं किया जाता। अक्षय तृतीया जैसे शुभ मौके पर एल्युमिनियम से बनी चीजें न खरीदें, इससे घर की सुख-समृद्धि नष्ट होने का भय बना रहता है।

कांच का सामान न लाएं घर

कुछ लोग अक्षय तृतीया पर शो-पीस के रूप में कांच की चीजें खरीदकर घर ले आते हैं। ऐसा करना ठीक नहीं है क्योंकि कांच को राहु से जोड़कर देखा जाता है जो हमारे मानसिक तनाव का कारण भी बन सकता है। इसलिए अक्षय तृतीया पर कांच की चीजें खरीदने से बचना चाहिए।

धारदार चीजें भूलकर भी खरीदें

अक्षय तृतीया पर कोई भी ऐसी चीजें जिसमें धार हो जैसे-चाकू, कैंची, ब्लेड आदि और नुकीली चीजें जैसे सुई आदि नहीं खरीदना चाहिए। ये चीजें हमारे जीवन पर निगेटिव असर डालती हैं और घर में अशांति फैलाती हैं। इसलिए अक्षय तृतीया पर ये चीजें भूलकर भी घर लेकर न आएं।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।