Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी 27 अगस्त 2025 के दिन बेहद ही धूमधाम के साथ मनाई जाने वाली है। हर बार की तरह इस साल भी लोगों के बीच गणेश चतुर्थी को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है यानी किसी भी परेशानी को दूर करने वाला। ऐसे में जो लोग गणेश चतुर्थी के मौके पर व्रत रखना चाहते हैं। उनके लिए कुछ चीजों को ध्यान में रखना बेहद ही जरूरी है, जैसे कि पूजा का समय और व्रत रखने की विधि।
गणेश चतुर्थी 2025 व्रत पूजा विधि
गणेश चतुर्थी के दिन व्रत रखने के लिए सबसे पहले सुबह जल्दी उठे और नहा धोकर साफ कपड़े पहने। उसके बाद हाथ में जल और चावल लेकर भगवान गणेश का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें। फिर एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाए और उस पर भगवान गणेश की मूर्ति रख दें। गंगाजल से गणेश जी को स्नान करें। उनके माथे पर चंदन का तिलक और चावल लगाएं। फिर फूल और दूर्वा चढ़कर। मोदक का भोग लगाएं। अगर मोदक न हो तो किसी भी मीठे व्यंजन का भोग लगाएं। पूरे दिन फलहार करने के बाद श्याम के वक्त भगवान गणेश जी की पूजा और आरती करें। इसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य दें। याद रखें कि पूजा में घी का दीपक ही जलाएं और पूरे दिन भगवान गणेश का ध्यान करें।
गणेश चतुर्थी व्रत भोजन
गणेश चतुर्थी के व्रत वाले दिन आप कुट्टू के आटे की पकौड़ी, साबूदाने की खिचड़ी, सिंघाड़े का आटा, फल, दूध, दही और मेवे खा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आप व्रत वाले दिन सात्विक भोजन या फिर फलाहार ही करें।
गणेश चतुर्थी 2025 पूजा शुभ मुहूर्त
गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त की बात करें तो वो सुबह 11 बजकर 5 मिनट से दोपहर 1 बजकर 39 मिनट तक रहने वाला है।