ब्लैक डायरी: 35 साल की कल्पना (बदला हुआ नाम) उस राह पर बढ़ गई बिना सोचे-समझे कि आगे क्या होगा। मां बनने की ख्वाहिश ने उसे ऐसे मोड़ पर ले जाकर छोड़ दिया जहां अंधेरे के सिवा कुछ नहीं। पति के साथ एक खुशहाल जिंदगी जीने वाली कल्पना को रात में नींद नहीं आ रही है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो अपने गिल्ट से कैसे बाहर निकले। चलिए कल्पना की कहानी उनकी जुबानी सुनते हैं और जानते हैं कि इस बारे में एक्सपर्ट की क्या राय है।
कल्पना की शादी को 3 साल हो चुके है। पति और वो दोनों अच्छा कमाते हैं। एक खुशहाल जिंदगी दोनों की थी। कल्पना बताती हैं हमारे पास सबकुछ था, बस मेरी जिंदगी में कमी एक बच्चे की थी। इसके लिए पति से कई बार बात की। लेकिन वो बच्चे का जिक्र होते ही चुप हो जाते थे या फिर डांट देते थे। समझ नहीं पा रही थी कि आखिर वो ऐसा क्यों करते हैं। कई बार मैंने बात करने की कोशिश की। लेकिन कोई जबाव नहीं आया। मैं अंदर से खिन्न हो गई थी। एक दिन ऑफिस में एक नया लड़का आया। उम्र में मुझसे 6-7 साल छोटा था। वो देखने में हैंडसम और समझदार था।
बतौर कल्पना दोनों की बहुत जल्द दोस्ती हो गई। कल्पना बताती हैं – “ये नहीं कहूंगी कि मैं उसे पसंद नहीं करने लगी थी। वो मुझे अच्छा लगता था। एक दिन मैं अपने पति के बारे में उससे बात कर रही थी। कॉफी पीने के दौरान मैंने उससे कहा कि मुझे बच्चे की इतनी ख्वाहिश है और मेरे पति इस बारे में सोच भी नहीं रहे हैं। अपना दर्द सुनाते-सुनाते मैं इमोशनल हो गई तो उसने मेरे कंधे पर अपना हाथ रखा। पता नहीं क्यों पर उसकी वो स्पर्श मुझे काफी अच्छा लगा।“
उस दिन कल्पना ने रात भर इस मुलाकात के बारे में काफी सोचा। उसे थोड़ा डर भी लग रहा था और ये नई दोस्ती अच्छी भी लग रही थी। रात सपने में भी वो यही सब देखती रही। उसके बाद कल्पना की जिंदगी में वो रात आई जिसे भुलाना संभव नहीं।
बकौल कल्पना – “कुछ दिनों तक फोन पर हमारी बातचीत होती रही। फिर एक दिन उसने मुझे अपने घर लंच पर इन्वाइट किया। पति आउट ऑफ टाउन थे तो सोचा कि चल कर वहीं लंच कर लिया जाए। मैं उसके घर चली गई और लंच करने के बाद उसने मुझे वाइन ऑफर किया। मैंने भी इनकार नहीं किया। ड्रिक के दौरान उसने कई बार मुझे छुआ। मैंने मना नहीं किया और वो भी नहीं रुका। धीरे-धीरे मेरे सोचने-समझने की ताकत जाती रही और हम दोनों हद से बाहर चले गए। बाहर आसमान पर बादल घिर आए थे और अंदर बिस्तर पर वो प्यार की बारिश कर रहा था। दो जिस्म एक जान हो गए और उस दिन मुझे पहली बार एहसास हुआ कि शारीरिक सुख की खुशी क्या होती है।“
कल्पना की जिंदगी में नई बहार आ चुकी थी। उसके सपनों को पंख लग गए थे। सही-गलत का फर्क भूलकर कल्पना ने इसी को अपनी जिंदगी का सच मान लिया। कल्पना कहती हैं – “उसके बाद हम कई बार मिले और कई बारे हमारे बीच संबंध बने। कुछेक महीनों के बाद उसके पिता की तबीयत खराब होने के बाद वो अपने होमटाउन वापस लौट गया। कुछ दिनों तक फोन पर हमारी बातचीत भी होती रही। पर इसी बीच मुझे एहसास हुआ कि वो जाते-जाते मेरे अंदर अपने प्यार की निशानी छोड़ गया है। पीरियड्स नहीं आए तो प्रेग्नेंसी टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। कई साल पति के साथ सोकर भी जो नहीं हो सका वो उसके साथ चंद मुलाकातों में ही हो गया। अब एक तरफ जहां मां बनने की खुशी है तो दूसरी तरफ पति से बेवफाई का डर भी सता रहा है। समझ नहीं आता कि अगर पति को इसके बारे में पता चल गया तो क्या करूंगी।“
एक्सपर्ट की राय-आपकी आपबीती बिल्कुल फिल्मी कहानी की तरह लगती है। आपने कहीं भी ये नहीं लिखा कि आपके पति के साथ आपका शारीरिक रिश्ता कैसा था। अगर संतान नहीं हो रही थी तो आपने किसी डॉक्टर से राय ली या नहीं, इसका भी कहीं जिक्र नहीं किया। खैर, जो होना था वो हो चुका है और अब उसे वापस नहीं लौटाया जा सकता। अब सवाल ये है कि आप क्या चाहती हैं। अगर आप गैर पुरुष से मां बनकर खुश हैं तो फिर इससे मुकरने की कोई सूरत नहीं दिखती। जिसका बच्चा आपके गर्भ में है उसकी कोई गलती नहीं दिखती। उसने वही किया जो कोई भी दूसरा मर्द करता। अब आपको ये तय करना है कि इस सच के साथ आगे कैसे जीना है। जहां तक आपके पति का सवाल है तो उन्हें सच बताना किसी भी सूरत में सही फैसला नहीं होगा। क्योंकि कोई भी पति ये सदमा नहीं झेल सकता कि उसकी पत्नी किसी और के बच्चे की मां बने। अगर आपके पति भी आने वाले बच्चे की खबर से खुश हैं तो आपको भी बीती बातें भूलकर नई जिंदगी के स्वागत में जुट जाना चाहिए। आपके पति को सच जानने के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लेना पड़ेगा जिसकी संभावना काफी कम है। अगर उन्हें आप पर कोई शक नहीं है तो आपको भी कोई डर नहीं होना चाहिए। इस बात का जरूर ख्याल रखें कि भूलकर भी ये सच किसी को न बताएं। उसे भी नहीं जिसका बच्चा आपके गर्भ में है। वरना आपकी आनेवाली जिंदगी में नया बखेड़ा खड़ा हो सकता है।
(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )
और पढ़ें:
बेटियों की 'जवानी' को रोकने के लिए, यहां की माएं गर्म पत्थर से उनके ब्रेस्ट की करती हैं आयरनिंग
प्रेगनेंसी के बाद पेट और जांघों पर पड़ गए है भद्दे स्ट्रेच मार्क्स, तो इस तरह इन्हें करें कम