सार

Weekly Love Horoscope: वर्तमान समय में वही व्यक्ति सबसे ज्यादा सुखी है जिसकी लव लाइफ ठीक है। लव लाइफ में अगर थोड़ी सी भी परेशानी हो तो वह जीवन के अन्य क्षेत्रों को भी प्रभावित करती है। लव लाइफ पर भी ग्रहों का असर देखने को मिलता है। 

उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हमारा जीवन पूरी तरह से ग्रहों की चाल पर निर्भर करता है। ग्रहों की स्थिति अनुकूल हो तो सबकुछ अच्छा रहता है और यदि ग्रह प्रतिकूल हो तो फिर परेशानियां बनी रहती हैं। लव लाइफ पर भी ये नियम लागू होता है। लव लाइफ को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले 2 ग्रह हैं- शुक्र और गुरु। इस समय शुक्र ग्रह मकर राशि में शनि के साथ स्थित है, वहीं मीन अपनी स्वराशि यानी मीन में है। इन दोनों ग्रहों की ये स्थिति शुभ फल देने वाली है। देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चिराग दारुवाला से जानिए इस सप्ताह (2-8 जनवरी 2023) आपकी लव लाइफ कैसी रहेगी…

मेष साप्ताहिक लव राशिफल (Aries weekly love Horoscope)
इस राशि के लोगों के लिए गणेशजी कहते हैं, यह समय बहुत अच्छा रहेगा और यह आपके प्रेम जीवन में शुभ ग्रहों की स्थिति के रूप में खुशियाँ लाएगा। यह अवधि आपके प्रेम जीवन के लिए एक आदर्श स्थिति कही जा सकती है। शादीशुदा जातकों के जीवन में यदि किसी तरह की परेशानी चल रही थी तो इस हफ्ते आप एक-दूसरे से बात करके उसका समाधान निकालने में सफल रहेंगे। जिसके बाद आपके घनिष्ठ संबंधों में नयापन आएगा, साथ ही आप ऑफिस से समय निकालकर घर पर ही समय बिताते हुए नजर आएंगे।

वृषभ साप्ताहिक लव राशिफल (Taurus weekly love Horoscope)
इस सप्ताह गणेशजी कहते हैं; पूरी कोशिश करने के बाद भी आप अपने प्रेमी के साथ आवश्यक संचार स्थापित करने में कुछ हिचकिचाहट महसूस कर सकते हैं। क्योंकि इस समय आपको अपने प्रियतम को, अपने हालातों को, या आप अपने जीवन में किन-किन प्रतिकूलताओं का सामना कर रहे हैं, यह समझाने में कठिनाई हो सकती है। ऐसे में कोशिश करते रहें और जरूरत पड़ने पर प्रेमी के साथ किसी शांत और खूबसूरत जगह पर जाएं, उनसे दोबारा बात करने की कोशिश करें। सप्ताह की शुरुआत में परिवार का कोई सदस्य आपके और जीवनसाथी के बीच आ सकता है और विवाद का कारण बन सकता है। हालांकि बाद में जब घर के बड़े आप दोनों को जीवन के महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाएंगे तो आप हर विवाद को भुलाकर एक-दूसरे से माफी भी मांगेंगे।

मिथुन साप्ताहिक लव राशिफल (Gemini weekly love Horoscope)
प्रेमफल की भविष्यवाणी के अनुसार गणेशजी कहते हैं कि यह सप्ताह आपके और आपके प्रिय के बीच संबंधों में सुधार लाने वाला साबित होगा। क्योंकि इस तालमेल के कारण आप अपने पवित्र रिश्ते में आ रही सभी परेशानियों को दूर करने में सफल रहेंगे और इससे आपको अपने प्रेमी के साथ खूबसूरत समय बिताने का भी मौका मिलेगा। इस सप्ताह दाम्पत्य जीवन में सब कुछ ठीक चलने से आपका स्वभाव भी प्रफुल्लित दिखाई देगा। जिससे आप सोशल मीडिया से शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कुछ जोक्स पढ़ सकते हैं और अपने पार्टनर को भेज सकते हैं।

कर्क साप्ताहिक लव राशिफल (Cancer weekly love horoscope)
रोमांस के दृष्टिकोण से गणेशजी कहते हैं कि आपके जीवन में एक नया मोड़ आ सकता है। क्योंकि मुमकिन है कि प्रेमी आपसे कोई बड़ा वादा या उम्मीद ले, जिसके बारे में आपको जल्दबाजी में बिना कोई फैसला लिए प्रेमी से कुछ समय मांग लेना चाहिए। ऐसे में आपकी यह दुविधा आपके प्रेमी को भी परेशान कर सकती है। इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी का जन्मदिन या शादी की सालगिरह जैसा कोई महत्वपूर्ण दिन भूल सकते हैं। जिससे जीवनसाथी से विवाद संभव है। हालांकि, उन्हें कोई खूबसूरत तोहफा या सरप्राइज देकर आप उनके गुस्से को शांत कर पाएंगे और आखिरकार चीजों को सही कर पाएंगे।

सिंह साप्ताहिक लव राशिफल (Leo weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि अगर आप किसी बॉयफ्रेंड के साथ 'डेट' पर जा रही हैं तो उस दौरान आपको फोन के ज्यादा इस्तेमाल से बचना होगा। नहीं तो इससे न सिर्फ पार्टनर को बुरा लग सकता है बल्कि इस बात को लेकर आप दोनों के बीच बड़ा विवाद होने की भी संभावना है। इस सप्ताह संभव है कि आप अपने जीवनसाथी से कोई महत्वपूर्ण बात साझा करना भूल जाएं, जिसके बारे में वे परिवार के किसी अन्य सदस्य या करीबी मित्र को जानते हों। इससे पार्टनर को यह आभास हो सकता है कि, यह जानकर कि आप उनसे वह बात छिपाना चाहते हैं। इसलिए ऐसा कुछ भी करने से बचें और हर बात अपने पार्टनर से खुद ही शेयर करें।

कन्या साप्ताहिक लव राशिफल (Virgo weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आप अपने पार्टनर को दिल से खुश करने की कोशिश करते हुए नजर आ सकते हैं। यदि किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से आप दोनों के बीच दूरियां आ गई थीं तो वह इस दौरान दूर हो सकती है। प्यार की गाड़ी पटरी पर लौटेगी और आप फिर से प्यार के रंग में रंगे नजर आएंगे। शादीशुदा जातकों के जीवन में इस समय नन्हे मेहमान की दस्तक सुनाई देगी। जिससे परिवार सहित आपके वैवाहिक जीवन में खुशियों की लहर दौड़ेगी। इससे घर का वातावरण भी काफी खुशनुमा रहेगा।

तुला साप्ताहिक लव राशिफल (Libra weekly love horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि आपके जीवन में कुछ सुधार आने की संभावना है, जिसे आप अब तक सच्चे प्रेम की कमी अनुभव कर रहे थे। इस हफ्ते आप अपने वैवाहिक जीवन में कुछ बोरियत महसूस कर सकते हैं। ऐसे में आपको समझना होगा कि वक्त के साथ हर रिश्ता पुराना होता जाता है। इसलिए आपको अपने नीरस वैवाहिक जीवन को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें कुछ रोमांच तलाशने की जरूरत है। ऐसा करके आप अपने रिश्ते को फिर से नया बना सकते हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक लव राशिफल (Scorpio weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आपका प्रेमी आपके अनुभव से बेहतर सलाह लेगा, लेकिन आप उसे संतुष्ट करने में असफल रहेंगे। जिसका नकारात्मक असर आप दोनों के निजी प्रेम संबंधों पर साफ दिखाई देगा। अक्सर हम बिना बोले ही भूल जाते हैं कि हमारा जीवनसाथी हमारे लिए कितना कुछ करता है। ऐसे में समय-समय पर उन्हें कुछ न कुछ उपहार देकर उन्हें खुश करते रहें।

धनु साप्ताहिक लव राशिफल (Sagittarius weekly love Horoscope)
इस सप्ताह गणेशजी कहते हैं; प्रेम संबंधों में आपको अपने विवेक का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होगी। क्योंकि ऐसा करने से ही आप अपने प्रेमी के साथ चल रहे विवाद को खत्म कर अपने रिश्ते में आगे बढ़ पाएंगे। इसके लिए अपने काम से थोड़ा समय निकालकर अपने प्रेमी के साथ बिताएं और रिश्ते की हर गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश करें। इस सप्ताह जीवनसाथी और माता के बीच जो भी विवाद चल रहा था, वह अंत होने के कारण अधिकांश मानसिक तनाव से आपको राहत मिलेगी। यह आपके वैवाहिक जीवन को भी सकारात्मक तरीके से सुधारने में मदद करेगा।

मकर साप्ताहिक लव राशिफल (Capricorn weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि यह प्रेम जीवन में एक-दूसरे के प्रति आपके विश्वास को मजबूत करने का समय होगा। क्योंकि इस दौरान आपके पार्टनर को अपने मन की बात आपके सामने रखने में कोई परेशानी महसूस नहीं होगी, जिससे आपको उनकी जिंदगी से जुड़े कई राज जानने का मौका मिल सकता है। शादीशुदा जातकों के जीवन में यदि किसी तरह की परेशानी चल रही थी तो इस हफ्ते आप एक-दूसरे से बात करके उसका समाधान निकालने में सफल रहेंगे। जिसके बाद आपके घनिष्ठ संबंधों में नयापन आएगा, साथ ही आप ऑफिस से समय निकालकर घर पर ही समय बिताते हुए नजर आएंगे।

कुंभ साप्ताहिक लव राशिफल (Aquarius weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह आर्थिक मामलों को लेकर आपका अपने प्रेमी के साथ विवाद हो सकता है। हालांकि इस समय आप हमेशा की तरह अपने पार्टनर को इग्नोर करते हुए उन्हें सबक देते नजर आएंगे। जिससे आपका प्रेमी अचानक नाराज हो सकता है, अनजाने में आपसे कुछ अपमानजनक शब्द कह सकता है। आपकी राशि के विवाहित जातकों के जीवन में यह सप्ताह रोमांस और प्रेम आपके लिए अस्थाई तौर पर परेशानी का सबक बन सकता है। हालांकि आपको यह समझना होगा कि वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी के बीच दरार आना तय है। लेकिन तमाम विवादों के बावजूद यह भी सच है कि आप दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते। इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल की हर जलन को खत्म करना आपके लिए एक समझदारी भरा कदम साबित होगा।

मीन साप्ताहिक लव राशिफल (Pisces weekly love Horoscope)
गणेशजी कहते हैं कि इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों को अपने लवमेट के साथ रोमांटिक समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा। अपने दिल की बात अपने पार्टनर से साझा करके आप अच्छा महसूस करेंगे। प्रेम जीवन में स्थिरता आएगी, जिससे आप इस समय अन्य क्षेत्रों में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। यह सप्ताह वैवाहिक जीवन के सबसे खास दिनों में से एक रहेगा। आप अपने जीवन साथी के साथ अपने प्यार की गहराई को महसूस करेंगे, जिसके फलस्वरूप आप उन पर प्यार और स्नेह लुटाएंगे और कदम-कदम पर उनका साथ देते भी नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़ें-

19 साल बाद साल 2023 में बनेगा ये दुर्लभ संयोग, व्रत-त्योहारों में आएगा इतने दिनों का अंतर


Januray 2023 Festival Calendar: जनवरी 2023 में मनाएं जाएंगे ये व्रत-त्योहार, जानें पूरी डिटेल

Festival Calendar 2023: साल 2023 में कब, कौन-सा त्योहार मनाया जाएगा? यहां जानें पूरी डिटेल


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।