सार

साल 2022 के पांचवें महीने मई का दूसरा सप्ताह 9 से 15 मई तक रहेगा। इस सप्ताह में सीता नवमी, मोहिनी एकादशी, शुक्र प्रदोष व्रत, नृसिंह चतुर्दशी आदि त्योहार मनाए जाएंगे।

उज्जैन. इस सप्ताह में बुध की चाल बदलेगी यानी 10 मई से ये ग्रह मार्गी से वक्री हो जाएगा, वहीं 13 मई को बुध ग्रह अस्त भी होगा। 14 मई को सूर्य राशि बदलकर मेष से वृषभ में प्रवेश करेगा। इस सप्ताह चंद्रमा सिंह से तुला तक का चक्र पूरा करेगा। ग्रह और नक्षत्रों की बदलती स्थिति के कारण और भी कई शुभ-अशुभ योग इस सप्ताह बनेंगे। सप्ताह में कई बार सर्वार्थसिद्धि, अमृतसिद्धि और रवि योग भी बनेंगे, जिनमें कोई भी शुभ कार्य किए जा सकेंगे। इन शुभ योगों का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। आगे जानिए आपके लिए कैसा रहेगा ये सप्ताह…

मेष राशिफल (Aries weekly Horoscope)
इस सप्ताह परिवार के साथ हंसी-खुशी के पल बिताने के मौके मिलेंगे। सप्ताह की शुरुआत में सामाजिक कार्यों में सहभागिता रहेगी, जिससे आपको खुशियां मिलेंगी। सप्ताह के मध्य में ऐशो-आराम से जुड़ी चीजों में अधिक धन खर्च हो सकता है। प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह शुभ है। लव पार्टनर के साथ प्रेम और मधुरता बनी रहेगी। आपसी रिश्तों में मजबूती आएगी। सेहत को लेकर सावधान रहना होगा।

वृषभ राशिफल (Taurus weekly Horoscope)
इस सप्ताह आप धन के लेन-देन में खूब सावधानी बरतें, नहीं तो नुकसान हो सकता है। सप्ताह की शुरुआत में काम-काज में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। विरोधी गुट आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे, लेकिन सफल नहीं हो पाएगा। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें क्योंकि सप्ताह के बीच में शारीरिक कष्ट और चोट-मोच लगने की आशंका है। 

मिथुन राशिफल (Gemini weekly Horoscope)
इस सप्ताह यात्रा से लाभ की संभावनाएं बन रही हैं, हालांकि यात्रा के दौरान सेहत और सामान दोनों का ख्याल रखना होगा। बनते हुए कामों में अचानक कुछेक परेशानियां आ सकती हैं। सप्ताह के बीच में नौकरी के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। भावनाओं में बहकर कोई गलत निर्णय न लें। संतान से जुड़ी समस्याओं का हल इस सप्ताह हो सकता है। 

कर्क राशिफल (Cancer weekly horoscope)
इस सप्ताह दांपत्य जीवन में खट्टी-मीठी तकरार होती रहेगी। दोस्तों के सहयोग से आप अपने अटके कार्य को पूरा करने में कामयाब होंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को सफलता के लिए अथक प्रयास करने होंगे। प्रेम संबंधों को मजबूत बनाने के लिए लाइफ पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें। सेहत के खिलवाड़ मंहगा पड़ सकता है। 

सिंह राशिफल (Leo weekly Horoscope)
इस सप्ताह सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों को खरीदने में बड़ी धनराशि खर्च कर सकते हैं, जिसके चलते भविष्य में पैसों की तंगी आ सकती है। घर में किसी नए सदस्य के आने से खुशियों का माहौल बनेगा। लंबे समय से अटके कार्य पूरे होने पर आप राहत की सांस लेंगे। समय आपके अनुकूल है, इस दौरान कोई भी ऐसा काम न करें जिससे शांति भंग होने की आशंका हो।

कन्या राशिफल (Virgo weekly horoscope)
इस सप्ताह विदेश से जुड़े काम करने वाले लोगों को अप्रत्याशित लाभ होगा। इस सप्ताह आपको आलस्य का त्याग और समय का प्रबंधन करके चलना होगा, नहीं तो हाथ में आया अवसर निकल सकता है। इस सप्ताह आुको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा, नहीं तो नुकसान हो सकता है। सप्ताह के अंत तक परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को काई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। 

तुला राशिफल (Libra weekly Horoscope)
इस सप्ताह किसी खास व्यक्ति की तरफ से कोई बड़ा सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। कारोबार या नौकरी की दृष्टि से यह सप्ताह बहुत शुभ साबित होगा। कारोबार में उन्नति होगी। सरकारी कर्मचारियों को मनचाहा प्रमोशन या ट्रांसफर मिल सकता है। सप्ताह के अंत तक आपको कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है, जिससे परिवार में खुशियों का महौल रहेगा। 

वृश्चिक राशिफल (Scorpio weekly Horoscope)
सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह सामान्य साबित होगा, लेकिन फिर भी खान-पान को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। परिवारिक संबंधों में मधुरता वाले हालात बनेंगे। सप्ताह के मध्य में अचानक से लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। व्यवसाय या नौकरी में प्रगति के योग हैं। ऐसे में आपके सोचे हुए कार्य या योजनाएं समय से पूरी होंगी। 

धनु राशिफल (Sagittarius weekly Horoscope)
इस सप्ताह किसी दूसरे के मामले में टांग अड़ाने से बचें अन्यथा आप बेवजह के झमेले में फंस सकते हैं। 
इस सप्ताह प्रेम संबंधों में आपकी एक छोटी सी गलती बनी बनाई बात को बिगाड़ सकती है। जरूरत से ज्यादा लव पार्टनर के जीवन में दखलंदाजी करने से बचें, अन्यथा प्रेम संबंध में दरार आ सकती है। संतान के कारण कोई तनाव इस सप्ताह आपको परेशान कर सकता है।

मकर राशिफल (Capricorn weekly Horoscope)
सप्ताह की शुरूआत में अप्रत्याशित रूप से बिजनेस में मुनाफा होगा। सप्ताह की शुरुआत में करिअर-कारोबार में कुछेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लंबे समय से अटके काम को पूरा करवाने के लिए तयशुदा राशि से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है। यदि आप नौकरी के तलाश में भटक रहे हैं तो आपका इंतजार बढ़ सकता है। कोई पुरानी बीमारी फिर से परेशान कर सकती है।

कुंभ राशिफल (Aquarius weekly Horoscope)
कार्यक्षेत्र यानी नौकरी या बिजनेस से जुडी समस्या को सुलझाते समय विवाद की बजाय संवाद से काम लें। किसी पर भी आंख मूंद कर विश्वास न करें, अन्यथा धोखा मिल सकता है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सावधानी से निर्णय लेने की जरूरत है। न चाहते हुए भी आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। ये सप्ताह आपके लिए मिला-जुला फल देने वाला रहेगा।

मीन राशिफल (Pisces weekly Horoscope)
इस सप्ताह सेहत को लेकर लापरवाही करने से बचें, अन्यथा कोई पुरानी बीमारी एक बार फिर से उभर सकती है। अपने कार्य पर फोकस करें और छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें। किसी नयी योजना में धन निवेश करने से पहले उससे जुड़े सभी प्रकार के रिस्क को जरूर जान लें। पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा। पुराने निवेश का फायदा इस सप्ताह मिल सकता है।