राजस्थान में उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के मर्डर को लेकर कोहराम मचा हुआ है, इसी बीच राजसमंद के भीम इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल पर भीड़ ने तलवार से हमला कर दिया है। बताया जाता है कि लोग उदयपुर मामले को लेकर विरोध कर रहे थे। पुलिसकर्मी ने जब उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने सिपाही पर अटैक कर दिया। जिसमें कांस्टेबल गंभीर रुप से घायल हो गया है।
- Home
- States
- Rajasthan
- Udaipur Murder Case : राजसमंद में पुलिस पर हमला, CM गहलोत ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई
Udaipur Murder Case : राजसमंद में पुलिस पर हमला, CM गहलोत ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई
)
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में टेलर (udaipur tailor) की निर्मम हत्या के बाद जिले में तनावपूर्ण स्थिति है। हत्या के बाद पूरे उदयपुर में जगह-जगह पुलिस तैनात है। बता दें कि नुपुर शर्मा के समर्थन में युवक कन्हैयालाल गोवर्धन ने अपने फेसबुक में पोस्ट किया था। जिसके बाद दो लोगों ने उनकी हत्या कर दी। पोस्ट करने के बाद से ही युवक को लगातार धमकियां मिल रही थीं। फिलहाल जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। जिले के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं, हत्यारों को अरेस्ट कर लिया गया है। आइए जानते हैं इस हत्याकांड से जुड़े LIVE UPDATES (फोटो कैप्शन- जम्मू में हत्या के खिलाफ हुआ प्रदर्शन, फोटो सोर्स- PTI)
- FB
- TW
- Linkdin
राजसमंद में पुलिस पर हमला
मल्लिकार्जुन खड़गे ने की सरकार के सतर्कता की तारीफ
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हम उदयपुर की घटना की निंदा करते हैं। लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री ने की त्वरित कार्रवाई की जिसके कारण दो-तीन घंटे में अपराधियों को पकड़ लिया गया। यह और सबूत है कि राजस्थान सरकार सतर्क है।
दूसरे देश के संपर्क में थे आरोपी
मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोच ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है।
पांच पुलिसकर्मियों को मिलेगा प्रमोशन
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों तेजपाल, नरेन्द्र, शौकत, विकास एवं गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है
परसादी लाल मीणा का अजीब बयान
उदयपुर में हुई हत्या के लिए राजस्थान के हेल्थ मिनिस्टर परसदी लाल मीणा ने कहा कि इस घटना के लिए बीजेपी जिम्मेदार है। उन्होंने कहा- कांग्रेस के शासनकाल में ऐसी घटनाएं नहीं होती हैं।
पंचतत्व में विलीन
कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। उनकी शव यात्रा में हाजारों लोग शामिल हुए। अंतिम संस्कार के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
पोस्टमार्टम के दौरान कन्हैयालाल का शव परिजनों को सौंपा गया। इस दौरान वहां मैजूद लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। बता दें कि पूरे उदयपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
कड़ी सुरक्षा के बीच शवयात्रा
कन्हैया का शव अंतिम संस्कार के लिए घर से निकल गया है। परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हैं। कन्हैया के अंतिम संस्कार पुलिस की सुरक्षा में होगा।
NIA करेगी जांच
गृहमंत्रालय ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच अपने हाथ में लेने का निर्देश दिया है। इम मामले में किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के संबंध होने की गहरी जांच की जाएगी।
कन्हैयालाल ने दी थी तहरीर
कन्हैयालाल को लगातार धमकियां मिल रही थीं। जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत का लेटर भी दिया था। उन्होंने जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की भी मांग की थी।
परिजनों को सौंपा गया कन्हैयालाल का शव
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को मृतक कन्हैयालाल का शव सौंप दिया गया है। परिजन शव को अपने घर ले गए हैं। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है।
सीएम अशोक गहलोत ने बुलाई बैठक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर की घटना को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा, यह साधारण घटना नहीं है। हम गंभीरता से साजिश और लिंक्स को बेनकाब करना होगा। मैं एक मीटिंग में जा रहा हूं और इसके नतीजे के बारे में आपको बताऊंगा।
परिजनों से मिले भाजपा नेता
घटना के बाद बुधवार सुबह भाजपा नेता गुलाब चंद कटारिया कन्हैया लाल के परिजनों से मिलने के लिए अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे। कटारिया ने कहा कि भाजपा मृतक के परिवार के साथ हैं जिन्हें न्याय दिलवा कर ही दम लेंगे।
कांग्रेस नेता ने गहलोत सरकार पर उठाए सवाल
कन्हैयालाल की क्रूरता से हत्या के बाद अशोक गहलोत सरकार घिर गई है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने गहलोत को राजधर्म निभाने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि धमकी मिलने के बाद भी कन्हैया लाल को सुरक्षा क्यों नहीं दी गई थी।
कन्हैया लाल का पोस्टमार्टम शुरू
भारी पुलिस बंदोबस्त और परिवार के चुनिंदा लोग अस्पताल में मौजूद हैं। महाराणा भूपाल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस कस्टडी में होगा अंतिम संस्कार।
पूरे प्रदेश में इंटरनेट बंद
राजस्थान में एक महीने के लिए धारा 14 लगा दी गई है। इसके साथ ही 24 घंटे के लिए पूरे राजस्थान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। किसी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट की सुविधा बंद की गई है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा- गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर बड़ा चिन्ह
केन्द्रीय मंत्री अनुराद ठाकुर ने कहा- उदयपुर में एक निर्दोष व्यक्ति की नृशंस व बर्बरतापूर्ण हत्या गहलोत सरकार की क़ानून व्यवस्था पर एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। #Rajasthan तुष्टिकरण के राजनीति की आग में जल रहा जिसकी लपटें सभ्य समाज को विचलित कर रही हैं।
परिवार के लिए मुआवजे की घोषणा
मृतक के परिजनों को 31 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही सरकार द्वारा परिवार के दो सदस्यों को संविदा पर नौकरी देने की भी घोषणा की गई है।
ASI सस्पेंड
हत्याकांड के बाद धानमंडी थाने का एएसआई भंवर लाल को सस्पेंड कर दिया गया है। एएसआई ने हीं कराया था आरोपियों से समझौता। इसके साथ ही राजस्थान में आईपीएस स्तर के अफसर से लेकर कॉन्स्टेबल स्तर तक के पुलिसकर्मी की आगामी आदेशों तक छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
NIA करेगी पूछताछ
उदयपुर में हुई बर्बर हत्या के दोनों आरोपियों से NIA पूछताछ करेगी। NIA की टीम आरोपियों से आंतक के जुड़े पहलूओं की जांच करेगी।