सार

जयपुर के मुहाना इलाके में बुधवार को निर्माणाधीन एक तीन मंजिला मकान के गिरने से 10 मजदूर दब गए। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेस्क्यू दल ने तुरंत जेसीबी की मदद से मजदूरों को निकाल लिया। हालांकि कहा यह जा रहा है मकान में 20 मजदूर काम कर रहे थे। घटना के बाद ठेकेदार और मकान मालिक  मौके से भाग गए।

जयपुर, राजस्थान. कमजोर नींव पर खड़ी की जा रही तीन मंजिला इमारत के गिरने का मामला सामने आया है। यह हादसा बुधवार को मुहाना इलाके में हुआ। घटना के वक्त मकान की तीसरी मंजिल भरी जा रही थी। अचानक पहली और फिर दूसरी मंजिल ढह गई। इसके बाद तीसरी मंजिल भी ढह गई। हादसे में 10 मजदूर मलबे में दब गए हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंचे रेस्क्यू दल ने तुरंत जेसीबी की मदद से मजदूरों को निकाल लिया। कहा यह जा रहा है मकान में 20 मजदूर काम कर रहे थे। घटना के बाद ठेकेदार और मकान मालिक  मौके से भाग गए। हादसा करीब 11.45 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलने पर एसीपी मानसरोवर संजीव चौधरी तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मलबे में और मजदूरों के दबे होने की आशंका के चलते रेक्स्यू जारी है।
 

 

 

यह है मामला...
एसीपी ने बताया कि कृष्णा विहार कॉलोनी में यह मकान बन रहा था। मकान छुट्टन छीपा नामक व्यक्ति का बताया जाता है। बिल्डिंग का निर्माण करीब एक महीने से चल रहा है। हादसे के बाद ठेकदार और मकान मालिक फरार हो गए।