सार


राजस्थान में एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेटा एक शादीशुदा महिला को लेकर भागा तो उसके माता-पिता ने बदनामी के डर से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।
 

जोधपुर (राजस्थान). बच्चे जब बढ़े होकर कामयाबी के झंडे गाढ़ते हैं तो मां-बाप का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है। लेकिन जब वहीं बच्चे कुछ ऐसा शर्मनाक काम कर दें तो वह जमाने को अपना मुंह दिखाने लायक नहीं रहते। ऐसा ही एक मामला राजस्थान में सामने आया है, जहां बेटा एक शादीशुदा महिला को लेकर भागा तो उसके माता-पिता ने बदनामी के डर से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

बेटे की करतूत पर शर्मिंदा था पति-पत्नी
दरअसल, दिल को झकझोर देने वाली यह घटना जोधपुर जिले के देव नगर थाना क्षेत्र की है। जहां एक परिवार के पति-पत्नी अपने बेटे की करतूत से इस कदर दुखी हुए कि उन्होंने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर रविवार के दिन आत्महत्या कर ली।  

एक ही फंदे पर लटके थे दोनों..
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। जिसको लेकर उनको कुछ अनहोनि की शंका हुई, कुछ लोगों ने  खिड़की से देखा तो मृतक विष्णु दत्त और उनकी पत्नी मंजू देवी फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पुलिस को सूचित कर बुला लिया गया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

अंदर ही अंदर घुट रहे थे पति-पत्नी
पुलिस के मुताबिक, मृतक विष्णु दत्त और उसकी पत्नी मंजू देवी पिछले काफी समय से मानसिक तनाव में चल रहे थे। क्योंकि कुछ दिन पहले उनका बेटा एक शादीदुशा महिला को लेकर भाग गया था। वह काफी समय से किसी को अपना चेहरा तक नहीं दिखा रहे थे, अंदर ही अंदर वह घुट रहे थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठा लिया।